Kanpur News : भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में विशाल जनसभा आयोजन किया
कानपुर, भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में प्रांतीय कार्यालय मैकराबर्टगंज कानपुर नगर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर नगर व कई अन्य जनपदों के गणमान्य जनों व प्रबुद्ध जनों ने शिरकत की। वर्ष 1818 भीमा कोरेगांव में घटित घटना में 28000 पेशवा सैनिकों को 500 महार सैनिकों ने युद्ध स्थल में धूल चटाई थी और उन्हें मार गिराया था।
इस शौर्य पूर्ण घटना पर शहीद हुए महार सैनिकों को श्रद्धांजलि व इस गौरवपूर्ण गाथा को व्यक्त कर सभी को गौरवान्वित रहने व उत्पन्न मौजूदा परिस्थितियों में एकजुट रहने की अपील की ।
कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश अध्यक्ष धनीराम पैंथर जी ने अपने वक्तव्य में शौर्य दिवस व नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं करते हुए संपूर्ण उपेक्षित, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज को विषम परिस्थितियों में एक जुट रहकर संघर्ष करने का आहवान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साजिद सर, संतोष पैंथर, योगेश गौतम, राहुल गौतम, एडवोकेट विजय सागर,महेश कुशवाहा, इंजीनियर कोमल सिंह, विनोद पाल, आर ए गौतम, डॉक्टर सुभाष चंद्रा , अशोक कुमार, सतीश चंद्रा , मनोज दिवाकर, मोहम्मद रिजवान,अजय कमल,विपिन कठेरिया, हनी पैंथर,रोशन साहू,अनिल जायसवाल, जय कठेरिया, विनीत कुमार।
विनय सेन, संजय कुमार, आशीष गुप्ता, चंदन निषाद, रामकुमार, धर्मेंद्र कठेरिया,प्रभु दयाल आदिम, नितिन, सुभाष साहू , दिलीप कश्यप,आकाश सिंह बादल, बबलू रामबाग,डॉक्टर आनंद,रामपाल कोरी, जगदीश कुमार,प्रमोद कुमार अध्यापक,तेज प्रताप अंबेडकर,राजेंद्र कठेरिया,नरेंद्र कुमार, डॉक्टर जे आर गौतम,अमित कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित है।
सौजन्य: द नेटिजन
नोट: यह समाचार मूल रूप सेthenetizennews.comमें प्रकाशित हुआ था और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।