लिफ्ट देने के बहाने दलित महिला से गैंग रेप, थाने पहुंची तो पुलिस ने धमकाया और कहा- समझौता कर लो
बाराबंकी में कार में लिफ्ट देने के बहाने युवकों ने एक दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। रातभर महिला के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दरिंदगी की गई। जब महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसे धमकाया और सुलह करने का दबाव बनाया| इसके बाद महिला ने अधिकारियों से शिकायत की|
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लिफ्ट देने के बहाने चार युवकों ने एक महिला को कार से अगवा कर लिया और सुनसान इलाके के एक घर में सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपी के शराब के नशे में सो जाने के बाद महिला ने वीडियो कॉल पर 112 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी. थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर ने पीड़िता को धमकाया और सुलह करने का दबाव बनाया। एसपी दिनेश कुमार सिंह से मिली शिकायत पर पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया|
जानकारी के मुताबिक, देवां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने माता-पिता के घर जाने के लिए घर से निकली दलित महिला को कार में लिफ्ट देने के बहाने अपहरण कर लिया गया. एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि 24 दिसंबर को कार सवार लोग उसे गांव से देवां तक छोड़ने के बहाने ले गये. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था. रात 9 बजे चारों अपराधियों ने उन्हें एक सुनसान घर में बंद कर दिया और रात भर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला की शिकायत पर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कार्रवाई की. दीवान पुलिस ने गुरुवार को दीवान क्षेत्र के रहने वाले मुगले आजम उर्फ रियाज, अशरफ हुसैन उर्फ भूरे, इस्लामुद्दीन, सब्बू खां को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो कॉल पर पुलिस से मांगी मदद
पीड़ित महिला ने बताया कि रास्ते से अगवा करने के बाद चारों ने बंद कमरे में गलत काम किया. रात करीब एक बजे जब वह शराब के नशे में सो गया तो मैंने सबसे पहले अपने भाई को सूचना दी, जिसके बाद 112 डायल पुलिस को फोन कर वीडियो कॉल पर लोकेशन ली और हमें वहां से मुक्त कराया|
मदद के बजाय थाने में धमकाया गया
पीड़ित ने बताया कि डायल 112 की मदद से मुक्त कराकर पुलिस उसे देवां थाने ले आई। यहां महिला और उसके पति ने मामले में कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत दी|आरोप है कि मदद करने के बजाय थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह पीड़ित को धमकाते रहे और सुलह का दबाव बनाते रहे। गुरुवार को मामला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह तक पहुंचा तो देवां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी|
एससी/एसटी समेत सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देवां इलाके में हुई गैंग रेप की घटना में इलाके के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल मुगले आजम उर्फ रियाज, अशरफ हुसैन उर्फ भूरे, इस्लामुद्दीन, सब्बू खान के खिलाफ धारा 376/342 आईपीसी और 3(2)वी एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है|
सौजन्य : नवभारत टाइम्स
नोट : समाचार मूलरूप से नवभारत टाइम्स में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|