प्राइवेट स्कूल में दलित छात्र के साथ अश्लील हरकत, मामला दर्ज
गोविंदगढ़ |कस्बे में 18 वर्ष के दलित छात्र के साथ प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग में स्कूल संचालक के पुत्र नमन ने अश्लील हरकत की। इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने पीसांगन थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीसांगन थाना अधिकारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि मामले की जांच आरपीएस मनीष बड़गुजर कर रहे हैं।
पीड़ित छात्र के पिता की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी शिक्षक नमन गुप्ता ने उसके पुत्र को बहला-फुसला कर दोस्ती कर ली। नमन सोशल साइट्स पर आए दिन अश्लील मैसेज व फोटो भेजने लगा। वह मेरे पुत्र के साथ अश्लील हरकतें करता और डराता रहता कि प्रेक्टिकल के नंबर भेजना मेरे हाथ में है। मैं जैसा कहता हूं वैसा करो नहीं तो तुझे फेल कर दूंगा। एक दिन छुट्टी के बाद आरोपी अध्यापक नमन ने मेरे पुत्र को वापस स्कूल बुलाया और कहा कि प्रेक्टिकल की तैयारी के लिए नोट्स देता हूं। तुम स्कूल आ जाओ। जब पुत्र स्कूल गया तो नमन नई बिल्डिंग के कमरे में ले गया और अपने कपड़े उतारकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। दूसरे दिन सुबह 7.15 पर कॉल किया कि आज कोचिंग जल्दी है आ जाना।
पीड़ित पुत्र जब कोचिंग सेंटर पहुंचा तो वहां आरोपी शिक्षक के अलावा कोई नहीं था। नमन वहां पर फिर से अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद वह वहां से जान बचा कर भागा और डर से घर में जाकर बैठ गया। उसके बड़े भाई ने जब उससे पूछा तो उसने आप बीती बताई। पीड़ित के पिता और बड़े भाई ने स्कूल संचालक और आरोपी के पिता अनिल को आप बीती बताई तो उन्होंने गालीगलौज कर अपमानित किया।
सौजन्य :समाचारंनामा
नोट : समाचार मूलरूप से samacharnama.com मे प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित