Kanpur Rape: स्कूल वैन में दरिंदगी की शिकार हुई छात्रा, चालक गिरफ्तार, प्रिंसिपल और टीचरों ने कराया खामोश
UP News: कानपुर पुलिस ने प्रिंसिपल और टीचर समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शनिवार को आरोपी ड्राइवर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फॉरेंसिक टीम जब्त वैन से सबूत इकट्ठा कर रही है|
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में शर्मनाक घटना सामने आई है. स्कूल वैन में चालक पर 6वीं क्लास की छात्रा से दरिंदगी करने का आरोप लगा है. स्कूल पहुंचने पर पीड़ित छात्रा ने प्रिंसिपल समेत दो टीचरों को आपबीती सुनाई. उन्होंने मदद करने के बजाय पीड़ित छात्रा को चुप रहने की सलाह दी. स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा घर पहुंची. उसने परिजनों को रोकर घटना की जानकारी दी. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने वैन चालक, प्रिंसिपल और टीचरों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
स्कूल वैन में ड्राइवर की मासूम से हैवानियत
शनिवार को आरोपी वैन चालक हवालात के पीछे पहुंच गया. पुलिस ने वैन को भी कब्जे में ले लिया है. रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित 6वीं की छात्रा रोजाना वैन से स्कूल जाती थी. रोज की तरह शुक्रवार सुबह आठ बजे वैन चालक कल्लू छात्रा को घर से लेकर स्कूल के लिए निकला. वैन को स्कूल ले जाने के बजाय चालक सूनसान जगह पर ले गया. आरोप है कि चालक ने वैन के अंदर छात्रा को निशाना बनाया.
प्रिंसिपल समेत टीचरों ने मामले को दबाया
हालत बिगड़ने पर चालक छात्रा को स्कूल छोड़कर भाग गया. स्कूल पहुंची छात्रा ने प्रिंसिपल समेत अन्य टीचरों को दी. मामले को दबाने के लिए सभी लोगों ने छात्रा को मुंह बंद रखने की सलाह दी. पीड़ित छात्रा को स्कूल से मदद नहीं मिली. स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते वक्त वैन का ड्राइवर दूसरा था. घर पहुंची छात्रा ने रो रोकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. बेटी की आपबीती सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.
पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
उन्होंने रावतपुर थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि छात्रा ने घटना की जानकारी टीचरों को दी. स्कूल प्रबंधन ने मामला छिपाने की कोशिश की. परिजनों की तहरीर पर वैन चालक, टीचरों और प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वैन से फॉरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करने में जुटी है.
सौजन्य :एबीपी लाइव
नोट : समाचार मूलरूप सेabplive.com मे प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|