दलित युवती सेजबरदस्ती शादी की, ऐंठे रुपये
फिल्म मेंकाम दिलाने का झांसा देकर लिव इन में रखा| युवक और उसके दोस्तों नेअश्लील वीडियो बना लिया दो लाख ले नेके बाद और रुपयों के लिए बना रहे दबाव
जौनपुर की दलित युवती की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ कैंट थानेमेंधोखाधड़ी, धमकी, छेड़छाड़, अश्लील वीडियो बनाने और उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस केस दर्जकर छानबीन में जुटी है।
युवती नेबताया कि चोलापुर निवासी संदीप कुमार उसका रिश्तेदार है। खुद को हरहुआ स्थित श्री राम मीडिया फिल्म प्रोडक्शन का निर्माता बताता था। फिल्म में काम दिलाने के बहानेअपने साथ लेकर लिव इन मेंरहने लगा। संदीप, उसके दोस्तों संजय मौर्या,परमहंस शास्त्री ने धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। संदीप ने पंचवटी मंदिर में ले जाकर जबरन मांग भी भर दी। जबरदस्ती शादी का रजिस्ट्रेशन भी कचहरी मेंफर्जी कागजात के आधार पर कर दिया। इस दौरान उसके साथ संदीप छेड़छाड़ करता रहा। वीडियो वायरल करनेकी धमकी देकर दो लाख रुपये वसूले। बाद में देह व्यापार कर रुपये देनेके लिए दबाव बनाने लगे। वह किसी तरह अपने घर चली गई। फोन कर तीनों जातिसूचक गाली देतेहैं।
कचहरी में आरोपी नेछेड़छाड़ की पीड़िता से की मारपीट
वाराणसी। छेड़छाड़ के मुकदमे की पैरवी करनेन्यायालय पहुंची पीड़िता सेआरोपी भेलूपुर के गौरीगंज निवासी गिरिजाशंकर जायसवाल नेमारपीट की। आरोप है कि रंगदारी के रूप में 20 लाख रुपयेकी मांग की। कैंट पुलिस ने युवक पर धमकी का केसदर्ज किया है। छेड़खानी का केस भेलूपुर थाने में दर्ज है।
सौजन्य-लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.comमें प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|