बिजौली में दलित दंपति से चोरों ने मोबाइल और सोने का पेंडल लूटा
ग्वालियर जिले के बिजौली इलाके में अपनी पत्नी का इलाज करा कर वापस घर जा रहे एक दलित दंपति को अपाचे बाइक सवारों ने लूट लिया। दरअसल बिजौली का रहने वाले आकाश बाल्मीकि की पत्नी की तबीयत खराब थी। वह उसे दवा दिलाने शहर में आया था और वापस जब घर जा रहा था|
मुख्य सड़क से जैसे ही वह अपने गांव की ओर मुडा़। वैसे ही अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आ धमके। उन्होंने दंपत्ति को डरा धमका कर उनके दो मोबाइल कान के टॉप्स और सोने का पेंडल लूट लिया ।जान से मारने की चेतावनी देकर बदमाश फरार हो गए ।
बिजौली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं मिला है ।पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों में अज्ञात बदमाशों के सुराग पाने की कोशिश की जा रही है।पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों में अज्ञात बदमाशों के सुराग पाने की कोशिश की जा रही है|
सौजन्य :द लीड स्टोरी
नोट : समाचार मूलरूप से theleadstory.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |