मेरठ: जिंदा या मुर्दा जैसी भी मिले मेरी बेटी ढूंढ दो…15 दिन से गायब लड़की की मां थाने में लगा रही गुहार
28 नवंबर को मेरठ की युवती की शादी थी। वह सहेलियों को शादी का कार्ड बांटने निकली थी। 19 नवंबर को उसका अपहरण हो गया। आरोप लगा पड़ोस में रहने वाले बिट्ट नामक युवक पर। पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।
मेरठ: लालकुर्ती इलाके में 19 नवम्बर को शादी का कार्ड बांटने गई युवती का पड़ोस के युवक ने अपहरण कर लिया। 15 दिन बाद भी पुलिस युवती को तलाश नहीं कर पाई है। उसकी मां थाने और अधिकारियों के यहां चक्कर काट रही है। मां सिसकते हुए कह रही है कि जिंदा या मुर्दा जैसी भी मिले मेरी बेटी ढूंढ कर ला दो। युवती की 28 नवम्बर की शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। युवती के अपहरण के बाद पूरा माहौल बदल गया। परिजनों को किसी से सूचना मिली कि उनकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक बिट्टू अपने साथ ले गया। परिजन बिट्टू के घर पर गए तो वहां कहा गया कि उनकी लड़की सेफ है, जल्दी आ जाएगी। इसके बाद घरवालों ने थाने में बिट्टू सहित दो लोगो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया।
वीडियो में नशे में दिख रही लड़की: मां
15 दिन से थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही मां और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थाने पहुंची मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । पीड़ित मां ने ये भी आरोप लगाया की आरोपी के परिजनों ने अपने मोबाइल पर लड़की का वीडियो दिखाया है। इस वीडियो में लड़की नशे में नजर आ रही है। बेटी की शादी तय होने के बाद लड़के ने धमकी दी थी कि शादी से पहले तुझे उठा कर ले जाऊंगा इस बात से लड़की काफी डरी हुई थी। पीड़ित मां थाने में पुलिस वालों से यही मिन्नत कर रही है जिंदा या मुर्दा जैसी भी मिले मुझे मेरी बेटी ढूंढ कर ला दो।
आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे: मेरठ पुलिस
दूसरी ओर, एसओ लालकुर्ती थाना इंदु वर्मा ने कहा कि मैं भी एक महिला हूं। मां का दर्द समझ सकती हूं। हमने आरोपियों के सभी फोन सर्विलांस पर लगा रखे है। कई बार आरोपी परिवार को थाने में बिठाया भी है, लेकिन अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चल पाया। इंदु वर्मा का कहना है कि ये आरोप निराधार है कि लड़की की नशे की हालत में वीडियो की जानकारी हमें है और हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हमें लड़की के घरवालों ने ऐसे किसी वीडियो के बारे में नहीं जानकारी दी है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द सभी आरोपी पकड़े जाएंगे।
सौजन्य- नव भारत टाइम्स
नोट : समाचार मूलरूप से navbharattimes.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|