दलितों पर फायरिंग व हमले के बाद हरकत में पुलिस, नामजद समेत 17 गिरफ्तार
धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखण्ड के थाना कंचनपुर इलाके के गांव पंजीपुरा में सोमवार शाम दबंगों के चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों के घरों पर हमला और फायरिंग करने के मामले में पुलिस सतर्क दिखी। कंचनपुर और सैंपऊ थाना क्षेत्र में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने अभी तक सोमवार के घटनाक्रम में 6 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि उत्पात मचाने के आरोप में 11 अलग से गिरफ्तार किए हैं। वहीं, अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
प्रकरण को लेकर दलित समाज के लोगों ने एक समाज के कुछ लोगों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए बाड़ी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोपितों की गिरफ्तारी और पीडि़त परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। वहीं, जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मंगलवार को इलाके में रहे और ग्रामीणों से साथ वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक कुमार सुबह कंचनपुर थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से समीक्षा की। एसपी ने पीडि़तों एवं थाना कंचनपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ते का नियोजन करवाया। उधर, जिले में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आमजन में आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए मंगलवार को कई थानों पर सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई।
6 नामजद समेत 17 व्यक्ति किए गिरफ्तार
पुलिस ने हमला और फायरिंग की घटना में छह नामजद आरोपितों समेत 17 जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें भगवान सिंह पुत्र नारायण सिंह, रामनिवास पुत्र नारायण सिंह, मुकेश पुत्र साहब सिंह, धर्मवीर पुत्र शिव सिंह, सत्यवीर पुत्र रामनिवास, हरीशंकर पुत्र रामनाथ, केदार सिंह पुत्र राजवीर, प्रदीप पुत्र अशोक, रामभरत पुत्र अशोक, कल्लू पुत्र छीतरिया व अशोक पुत्र साहब सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
डीएम, एसपी अस्पताल पहुंचे, जाना हाल
उधर, घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखने मंगलवार सुबह जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से कुशलक्षेम पूछी। साथ ही सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं, एएसपी (प्रशासन) ओमप्रकाश मीणा, एएसपी (एडीएफ) देवेन्द्र सिंह राजावत, सीओ सैंपऊ बाबूलाल मीणा, सीओ बाड़ी महेन्द्र कुमार कंचनपुर इलाके के गांवों में आमजन में आपसी भाईचारे की बहाली के लिए संवाद कर समझाइश करने में जुटे रहे। क्षेत्र के गांव सौंहा, कंचनपुर एवं महुआखेड़ा में ग्रामीणों के साथ संवाद कर शांति एवं आपसी भाईचारा बनाने की समझाइश की गई। लोगों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
तीन सेक्टर में मोबाइल पार्टियों रखेंगी निगाह
पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि तीन सेक्टर मोबाइल पार्टी क्षेत्र में दो पारियों में लगातार गश्त करेगी। सेक्टर 1 मोबाइल पार्टी लालौनी, टौंटरी, नौहरा, नगला बीधोरा, कांसपुरा, दादुर, खैरारी, बटेश्वर कलां, गढी खिराना व सेक्टर 2 मोबाइल पार्टी हिगौंटा, गूजरपुराए महुआखेड़ा, छोटा सौंहा, पंजीपुरा, कंचनपुरए पुरा उलावटी, अतिराज का पुरा सौंहा एवं सेक्टर 3 मोबाइल पार्टी जपावली, नगला दूल्हे खां, अरुआ, गुजर्रा कलां, गोपालपुरा, ध्वजपुरा, बलवंतपुरा, लालौनी हार सहित आसपास के क्षेत्रों में दो पारियों में गश्त करेंगी। वहीं, गांव लालौनी, महुआखेड़ा, सौंहा, गूजरपुरा, जपावली, अब्दुलपुर, पंजीपुरा में फिक्स पिकेट लगाकर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए थाना कंचनपुर पर रिजर्व जाप्ता भी लगाया गया है। उधर, घटना के बाद पुलिस टीमें लगातार आरोपितों की तलाश में दबिशें दे रही हैं।
अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग, रेंज आई को पत्र
सूत्रों के अनुसार घटनाक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग करते हुए पुलिस मुख्यालय और रेंज आईजी भरतपुर को पत्र लिखा है। घटना के समय इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात में पुलिस अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात मुख्यालय समेत अन्य थानों पर पुलिस जाब्ता भेजा गया। वर्तमान में जिले में आरएसी की दो कंपनी हैं, जिसमें से मतगणना स्थल पर भी ड्यूटी में जाब्ता लगाया गया है।
– पंजीपुरा की घटना को लेकर छह नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है। कुल 17 जने पकड़े हैं। फरार आरोपितों की तलाश जारी है। लोगों को शांति बनाए रखने के लिए समझाइश की जा रही है। इलाके में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर रखा है और पुलिस पार्टियों चौबीस घंटे गश्त कर रही हैं। फिलहाल शांति बनी हुई है।
सौजन्य : Patrika
नोट : समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |