crime News: दलित युवती के साथ रूह कंपा देने वाली बर्बरता, माता-पिता ढूंढ़ते रह गए, उधर टूट गई सांस की डोर
झारखंड गढ़वा पुलिस ने घर की कुछ ही दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव बरामद किया है. वहीं शव मिलने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि युवती क्व साथ पहले दुष्कर्म हुआ है फिर उसकी हत्या कर दी गई है. बता दें, यह पूरा मामला डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव के बागीझरिया टोला का है|
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले में दलित युवती के साथ बर्बरता का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने घर से कुछ ही दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव बरामद किया है. शव मिलने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म हुआ फिर उसकी हत्या कर दी गई है. बता दें, यह पूरा मामला डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव के बागीझरिया टोला का है.
युवती की पहचान बागीझरिया टोला निवासी निवासी विश्वनाथ भुइयां की पुत्री बिंदी देवी (उम्र- लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है| आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या को अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में मृतक की मां ललिता देवी एवं पिता विश्वनाथ भुइयां ने बताया कि मंगलवार कि रात्रि में हम सभी लोग खाना खा कर सो गए थे. रात में ही मेरी छोटी पुत्री ने बताया कि दीदी घर में नहीं है. रात हो जाने कि वजह से हमलोगों ने सोचा की पास में ही उसकी बुआ का घर है वहीं सोने चली गई होगी|
विश्वनाथ भुइयां ने बताया कि सुबह होते ही वहां गए तो बेटी बिंदी देवी वहां भी नहीं थी| इसके बाद हमलोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, कहीं पता नहीं चला| शाम करीब 5 बजे के करीब गांव के लोगों द्वारा झाड़ी में शव देखे जाने की बात कही गई, वहां जाकर देखा तो मेरी पुत्री बिंदी देवी का शव पड़ा हुआ था|
मामले में थाना प्रभारी शाबाज अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है. साथ ही मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है|
सौजन्य : न्यूज़ 18 .कॉम
नोट : समाचार मूलरूप से hindi.news18.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |