युवती के साथ दुष्कर्म का एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दूसरा अभी पकड़ से दूर
बहराइच में पांच दिन पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म (rape of a girl) की घटना मेंपुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी अभी नहीं पकड़ा जा सका है|
बहराइच : पांच दिन पूर्व अपने मामा के घर से लौट रही युवती के साथ दुष्कर्म करनेवाले आरोपी के साथी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. जरवल इलाके की बबली हुजूरपुर गई थी, जहांसे 16 नवम्बर को अकेले घर लौट रही थी| तभी रास्ते में टेम्पो चालक और उसके साथी ने घर तक छोड़नेके लिए बैठाया लेकिन दोनों उसे अपने घर ले गए, जहां एक ने दुष्कर्म किया और उसकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में छोड़कर भाग निकले|
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. इस बीच सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मिले सुराग के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश मेंपुलिस टीम लगी हुई है. पुलिस के मुताबिक फरार मुख्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
सोनू पचासा की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
जिला अस्पताल में लड़की ने परिजनों को फ़ोन पर सूचित किआ |इसके बाद पुलिस को भी बुलाया गया | माँ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करते हुए जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी |पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त बब्लू पुत्र अल्ली अहमद निवासी नयी बस्ती को गिरफ्तार कर लिया है तो वही मुख्य आरोपी सोनू उर्फ़ पचास अभी फरार चल रहा है |उसको पकड़ने के लिए तीन टीमे बनाई गई है |पुलिस का दावा है सोनू भी जल्द पकड लिया जाएगा |
सौजन्य : ई टीवी भारत
नोट : समाचार मूलरूप से www.etvbharat.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |