सिरसौद गाँव में एस सी एस टी एक्ट के केस में राजीनामा नहीं करने पर दलित परिवार के ऊपर टुटा दबंगों का कहर चार घायल
मध्य प्रदेश शिवपुरी दिले के सिरसौद गाँव में एस सी एस टी के केस में राजीनामा नहीं करने पर एक दलित परिवार के साथ दबंगो द्वारा बेहरहमी से मारपीट और घर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है जख्मी हालत में जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुचे घायलों ने बताया की कोर्ट में चल रहे हरिजन एक्ट के मामले में राजीनामा करने से इंकार करने पर दबंगों ने न केवल लातघूसों बल्कि पत्थर और कुलहाड़ी से उनके ऊपर हमला कर बेरहमी से मारपीट कर उनके घर में भी तोड़फोड़ कर दी|
आरोप है कि हमलावरों के पास अवैध हथियार भी थे पुलिस ने पीडितो को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भेजकर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार मुन्ना जाटव उम्र 58 वर्ष निवासी सिरसौद का गाँव के ही भारत शर्मा से कोर्ट में चल रहे हरिजन एक्ट के एक मामले को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है |
हरिजन एक्ट के मामले को लेकर आज भारत शर्मा ने मुन्ना जाटव से राजीनामे के लिए कहा जिसपर से विवाद हुआ और भारत शर्मा छुट्टन शर्मा सरपंच व दिनेश जाटव और संतोष जाटव ने मुन्ना जाटव के परिवार पर हमला कर दिया |इस हमले में मुन्ना जाटव उसकी पत्नी मीना जाटव पुत्र नरेन्द्र जाटव और मुलायम जाटव घायल हो गए |
पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भेजकर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर डी है |
सौजन्य : फ़ास्ट समाचार
नोट : समाचार मूलरूप से fastsamachar.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !