वोटिंग के बाद दबंगों ने दलित के घर में लगाई आग, पीड़ित ने इस BJP मंत्री पर लगाया आरोप
भिंड: प्रदेश में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. ये ही कारण रहा कि एमपी में पिछली बार से ज्यादा मतदान हुआ. एमपी में 76.22 फीसदी रिकॉर्डतोड़ मतदान इस बार हुआ. जो 2018 के चुनाव में 75.63 फीसदी से ज्यादा है. वहीं कई क्षेत्रों में वोटिंग के दौरान उपद्रव और हिंसा जैसी घटनाएं भी सामने आई. जिसमें भिंड जिला भी शामिल रहा.
दरअसल जब मतदान खत्म हुआ तो अटेर विधानसभा क्षेत्र के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरपुर में केशव जाटव नाम के एक व्यक्ति का घर जला दिया गया. आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि अटेर से भाजपा प्रत्याशी रहे मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के लोगों को यहां पोलिंग बूथ पर डंप नहीं करने दिया. जिसकी वजह से बीजेपी समर्थक परिवार के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
आग लगा के हुए फरार
जानकारी के अनुसार केशव जाटव का भतीजा गांव की पोलिंग पर कांग्रेस प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट था. जिसने बीजेपी समर्थकों को बूथ कैप्चर नहीं करने दिया. जिस पर भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया समर्थकों ने उसके घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए.
जांच की बात की गई
वहीं शिकायत के बाद भी पीड़ितों की फ़रियाद नहीं सुनी गई. पीड़ित, परिवार रात 11:00 बजे तक थाने पर ही बैठा रहा ऐसे में इस परिवार ने पुलिस पर भी मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. हालांकि अब तक इसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, एसडीओपी मेरी जांच की बात कर रहे हैं.
सौजन्य : Zee news
नोट : समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !