फतेहपुर में कक्षा 8 की दलित छात्रा से दरिंदगी, गैंगरेप के बाद नाले में फेंक भाग निकले युवक
लड़की ने गांव के ही एक युवक पर रेप के आरोप लगाए हैं। उसके साथ उसका साथी भी था। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है। आरोप है कि दोनों ने घर छोड़ने के बहाने लड़की को बाइक पर बैठा लिया था। फिर जंगल में ले जाकर रेप किया।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक ऐसा जघन्य अपराध हुआ है जिसकी भयावहता बयां करने के लिए हैवानियत जैसे शब्द भी छोटे पड़ जाएं। यहां दो युवकों ने दलित नाबालिग छात्रा को घर छोड़ने के बहाने बाइक से जंगल ले गए और सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे नाले में फेंक दिया। घटना चांदपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह एक गांव निवासी व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी शौच के लिए जंगल की तरफ गई थी। घर वापस लौटते समय एक बाइक पर सवार गांव का ही रहने वाला जगदीश मिला। उसके साथ कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र निवासी सोमकुमार भी था। दोनों ने घर छोड़ने का झांसा देकर किशोरी को बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि किशोरी को घर न छोड़ कर उसे जंगल ले गए और वहां पर उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद लड़की को गांव के बाहर नाले में फेंक कर मौके से भाग गए।
नाले में बदहवास मिली किशोरी
जब काफी देर तक किशोरी घर न लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान वह गांव के बाहर नाले में बदहवास हालत में पड़ी मिली। लड़की ने परिजनों से रोते-बिलखते अपने साथ हुई दरिंदगी की सारी दास्तां बयां की। इसके बाद पिता पीड़िता को लेकर स्थानीय थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।
किशोरी को भेजा मेडिकल के लिए
सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर एससी-एसटी और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। लड़की को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य :नवभारत टाइम्स
नोट : समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !