दलित चौपाल में जीएसटी खत्म करने की मांग- दीपक सैनी
शामली-शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने थानाभवन के विधानसभा गांव भैंसवाल में ओमकुमार सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के घेर में लगाई चौपाल इसी श्रृंखला में दलित अधिकार मांग पत्र गांव वासियों से भरवा जिसमें ग्राम वासियों ने कहा कि भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा महंगाई बढी है महंगाई का कारण है जीएसटी प्रत्येक वस्तु पर लगाया जाना है यह सबसे बड़ा कारण ।दीपक सैनी शामली कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांव वासियों से वार्ता के दौरान यह प्रसंग निकल कर आया कि संविधान से छेड़खानी नहीं होनी चाहिए और बैलट पेपर द्वारा चुनाव होना चाहिए
इसके साथ महंगाई का सबसे बड़ा मुद्दा जीएसटी को खत्म होनी चाहिए ताकि महंगाई कम हो सके छात्र छात्राओं की शिक्षा सस्ती मिलनी चाहिए प्रत्येक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति समय पर मिलनी चाहिए दलितों का सम्मान कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में था जो भाजपा में नहीं है अपमान के अलावा और भाजपा और कुछ नहीं दे रही है दलितों ने कहा कि हमारी पार्टी केवल कांग्रेस पार्टी है हम केवल उसको अपना हितैषी मानते हैं क्योंकि वहां हमें मान सम्मान मिलता है और हमारी समस्याओं को दूर किया जाता है
प्रोफेसर निर्भय सिंह प्रदेश महासचिव कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने दलितों को केवल 5 किलो अनाज देकर ही गोल-गोल घुमा रखा है और कहा कि भाजपा सरकार ने दलितों को शिक्षा से वंचित कर रखा है चौपाल में दीपक सैनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रोफेसर निर्भय सिंह प्रदेश सचिव संदीप शर्मा जिला सचिव इंद्रपाल शर्मा जिला सचिव रोता सिंह वरिष्ठ समाजसेवी ओम कुमार सिंह जिला सचिव रामकिशन धर्मपाल सुरेश पाल देश वीर पंकज सिंह सचिन रघुराज राकेश कुमार सचिन कुमार सुरेंद्र बलवीर सिंह धर्मवीर सुशील कुमार घटी 2 मेंबर अमित परवीन परविंदर आदि मौजूद रहे!
सौजन्य : Tarun mitra
नोट : समाचार मूलरूप से tarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !