दलित विधवा महिला व उसके बच्चे को नहीं मिल रहा न्याय
फरीदपुर बरेली : तहसील क्षेत्र के ग्राम करनपुर कला की विधवा दलित महिला का 11 वर्षीय पुत्र गांव के ही सरकारी विद्यालय में पड़ता है स्कूल की छुट्टी होने के समय उसके पुत्र का धक्का गांव के ही पढ़ने वाले छात्र नितेश को लग गया उसके घर जाकर उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की !
कहा शिवम ने धक्का देकर गिरा दिया तभी नितेश के परिजन विद्यालय पहुंच गए और शिवम को पकड़ कर उसे बुरी तरह मारा पीटा जिससे वह बेहोश होकर गिर गया ब मुश्किल अध्यापक ने उसे बचाकर घर भेज दिया जब इस घटना की शिकायत करने पीड़ित छात्रा शिवम की मां आरोपी के घर गई तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और हाथ पकड़ कर उसे जबरन जमीन पर गिरा दिया और जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां दी और कहा चली जा नहीं तो जान से मार देंगे जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रा शिवम की मां सीमा देवी ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की !
मगर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर सीओ फरीदपुर के यहां पेश होकर शिकायत की मगर फिर भी दलित महिला को न्याय नहीं मिला | तब उसने 2 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर शिकायत की मगर फिर भी थाना पुलिस ने दलित महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की उल्टे थाना पुलिस ने दलित महिला द्वारा घटना की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की पुलिस ने समझौते की फर्जी रिपोर्ट लगाकर भेज दी उसके बाद से दबंग लगातार दलित महिला को धमकियां दे रहा हैं और उसके पुत्र शिवम को भी स्कूल में ना पढ़ने की धमकी धमकियां दे रहे हैं दलित महिला गांव से पलायन करने को मजबूर है
सौजन्य : Cnews bharat
नोट : समाचार मूलरूप से cnewsbharat.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !