IIT-BHU: बीटेक छात्रा से साथ हुआ था गैंगरेप, मजिस्ट्रेटी बयान के बाद बढ़ाई गई धारा
छात्रा के मजिस्ट्रेटी बयान के बाद पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप की धारा यानी 376 (डी) बढ़ा दी है। अभी तक दफा 354 (बी) और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आईआईटी-बीएचयू में बीटेक की छात्रा के साथ सिर्फ छेड़छाड़ नहीं, बल्कि गैंगरेप हुआ था। बदमाशों ने रेप के बाद उसका वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करने लिए उसका नंबर भी अपने मोबाइल में सेव किया। इस घटना को गन पॉइंट पर अंजाम दिया गया। अपराधी बुलेट मोटरसाइकिल पर आए थे। छात्रा के मजिस्ट्रेटी बयान के बाद पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप की धारा यानी 376 (डी) बढ़ा दी है। अभी तक दफा 354 (बी) और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आईआईटी-बीएचयू के स्टूडेंट्स ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बुधवार को अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए डायरेक्टर आफिस के सामने लाइब्रेरी रोड पर क्लास लगाई थी। बाद में शाम को बीएचयू के हजारों छात्रों ने हाथ में तख्तियां लेकर विशाल मार्च निकला। काफी जद्दोजहद के बाद आंदोलन खत्म हुआ।
लंका थाना पुलिस के मुताबिक, सीआरपीसी की धारा 164 के तहत 08 नवंबर 2023 को मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता ने अपना बयान कलमबद्ध कराया। बयान में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को बताया कि उसके साथ सिर्फ छेड़छाड़ ही नहीं, तीनों शोहदों ने रेप भी किया था। मजिस्ट्रेटी बयान के बाद पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप की धारा जोड़ दी। मामले की जांच लंका थाने के पुलिस इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को सौंपी गई है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने गन प्वाइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए थे।
इस बीच बनारस के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने दावा किया है कि अभियुक्तों का बच पाना संभव नहीं है। छात्रा ने अपना कलमबंद बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दे दिया है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने अपराधियों का सुराग लगा लिया और किसी भी दिन उनका खुलासा हो सकता है।
8 नवंबर 2023 की शाम हजारों छात्रों ने सड़क पर उतर कर पुलिस पर दबाव बनाया था। छात्रों ने विशाल मार्च निकाला और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। देर रात आईआईटी-बीएचयू के बाहर धरना दे रहे छात्रों के बीच पुलिस के कई आला अफसर मौके पर पहुंचे। उनकी आईआईटी स्टूडेंट्स पार्लियामेंट के प्रतिनिधियों से कई चरणों में वार्ता हुई। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी का पुख्ता आश्वासन मिलना के बाद आंदोलनकारी छात्र हॉस्टलों में चले गए। छात्रों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्दी ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो वो फिर सड़क पर उतरकर आंदोलन-प्रदर्शन करेंगे।
बुधवार की शाम बीएचयू के छात्रों ने आईआईटी के निदेशक कार्यालय से करीब तीन किलो मीटर लंबी रैली निकाली। कुछ छात्र अपने हाथों में पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर लेकर नंगे पांव चल रहे थे। हैदराबाद गेट और विश्वेश्वरैया चौराहे से होते हुए छात्रों का मार्च निदेशक कार्यालय पर पहुंचा और धरने में तब्दील हो गया। छात्रों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक धरना जारी रहेगा।
आईआईटी-बीएचयू के आंदोलनकारी छात्रों ने धरनास्थल पर ही पढ़ाई की। उन्होंने अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था। उनका कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। पुलिस अफसरों के आश्वासन के बाद फिलहाल छात्रों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ 2 नवंबर 2023 की रात डेढ़ बजे तीन शोहदों ने छेड़छाड़ और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद बदमाश हैदराबाद गेट से फरार हुए। इस मामले में लंका थाने के पुलिस इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय को लाइन हाजर करने के बाद शिवाकांत मिश्र को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। गैंगरेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की चुनौती बढ़ गई है।
इस बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों ने ‘हम बीएचयू के लोग’ की ओर से चीफ प्रॉक्टर को 11 सूत्री मांग-पत्र सौपा और आरोप लगाया कि आईआईटी प्रशासन अपने परिसर में लोहे की बैरिकेडिंग करा रहा है। शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आईआईटी-बीएचयू ने वादा किया था कि परिसर को नहीं बांटा जाएगा। लोहे की बैरिकेडिंग तत्काल हटवाई जाए। साथ ही महिला छात्रावास के रास्ते को रात 10 बजे के बाद आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाए।
सौजन्य : न्यूज़क्लिक
नोट : समाचार मूलरूप से hindi.newsclick.in में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !