तमिलनाडु: दलित युवकों को लूटा-पीटा फिर उतरवाए कपड़े… ऊपर कर दिया पेशाब
तमिलनाडु में कुछ लोगों ने दो दलित युवकों के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं. लुटेरों ने रास्ता रोककर उनसे पैसे मांगे. दलित युवकों के पास पैसे नहीं थे जिसकी वजह से लूटने आए बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी. इसके बाद उनके कपड़े उतरवाकर उनके ऊपर पेशाब कर दिया.
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से दिल को सहमा देने वाला मामला सामने आया है जहां पर चार युवकों ने मिलकर दो दलित युवकों को पकड़ा, उनके साथ लूट की कोशिश की इसके बाद उनके ऊपर पेशाब की. जान से मारने की धमकी देकर दूसरी जाति के लोग वहां से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल और पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला थाचनल्लूर का है. 30 अक्टूबर की शाम को 21 वर्षीय एस मनोज कुमार और उसका रिश्तेदार एस मरियप्पन बाइक से जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मणिमूर्तिश्वरम नदी तट पर एक मंदिर को पार किया. शाम करीब 7.45 पर जब दोनों वापस लौटे तो सड़क के बीच में 4 लोग खड़े थे जिन्होंने धमकाते हुए उन दोनों से अपना सारा कीमती सामान देने को कहा.
जब दोनों दलित युवकों ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं तो हमलावरों ने उन्हें दूसरे से उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराने को कहा. जब पैसे ट्रांसफर हो रहे थे, उसी वक्त उनके पास दो और लोग आ गए. मनोज के अकाउंट में पैसे आने के बाद एक युवक उसका डेबिट कार्ड लेकर पैसे निकालने के लिए गया. इस दौरान दोनों दलित युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था. दलित युवकों ने आरोप लगाया कि 6 लोगों की गैंग ने इसके बाद उनसे कपड़े उतारने को कहा. उनकी जाति का नाम लेकर बेइज्जत किया इसके बाद दोनों के साथ मारपीट करते हुए उनके ऊपर पेशाब किया.
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके ऊपर लूट और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में धाराएं दर्ज की हैं. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं पीड़ित युवकों का इलाज चल रहा है. उनकी हालत फिलहाल स्टेबल बनी हुई है.
सौजन्य : Tv9 hindi
नोट : समाचार मूल रूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !