मंडावर के निर्गुण महाराज मंदिर पर राजनीतिक गतिविधियों पर लगी रोक, थमाया नोटिस
दौसा जिले के महवा विधानसभा एरिया में एक मंदिर पर हो रही राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाने की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि यदि मंदिर परिसर में किसी भी तरह की कोई राजनीतिक गतिविधि होती है तो तुरंत कार्रवाई होगी।
दौसा में महवा विधानसभा क्षेत्र के मंडावर कस्बा स्थित निर्गुण महाराज मंदिर पर राजनीतिक गतिविधियों की शिकायत मिली थी। इस पर रिटर्निंग अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने मंदिर क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाते हुए उपखंड अधिकारी मंडावर के माध्यम से मंदिर के पुजारी को नोटिस देकर मंदिर परिसर में राजनीतिक गतिविधियों के पाए जाने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
महवा विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी महवा लाखन सिंह गुर्जर ने मंदिर पुजारी को नोटिस भेज कर पूजा अर्चना के सिवा मंदिर परिसर का राजनीतिक गतिविधियों में उपयोग पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की हिदायत दी है।
इसी मामले पर मंगलवार को मंडावर के स्थानीय लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्गुण मंदिर परिसर पर राजनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी मंडावर को ज्ञापन दिया था, जिस पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर में राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है, जिसके चलते मंदिर परिसर में अब किसी भी तरह के छोटे या बड़े राजनीतिक आयोजनों पर रोक रहेगी। किसी भी तरह का कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम अब आदर्श आचार संहिता की पालना के चलते श्री निर्गुण दरबार मंदिर में नहीं हो पाएगा।
सौजन्य : अमर उजाला
दिनाक :2 नवम्बर 20 23
नोट : समाचार मूलरूप सेamarujala.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !