दारानगर की रहने वाली विधवा महिला की जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया मुख्यमंत्री और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है
थाना आलापुर क्षेत्र के गांव दारानगर की रहने वाली विधवा महिला की जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया मुख्यमंत्री और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।
मंगलवार को थाना अलापुर क्षेत्र के दारानगर गांव की रहने वाली धनदेवी पत्नी स्वर्गीय नेमचंद्र ने मुख्यमंत्री और एसएसपी से शिकायत की है कि उनका दारानगर गांव में जमीन है जिस पर दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया हैं और दबंगों ने उनकी जमीन पर ईटें भारत डाल दी है। दबंगों का कहना है कि वह उसमें मकान बनवाएंगे। वहीं विधवा महिला का कहना है कि अपनी जमीन में सरसों की फसल बोई थी जिस पर दबंगों ने उसे फसल को भी नष्ट कर दिया है। उनके पति नेम चंद ने इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की थी और सुनवाई न होने के कारण सल्फाज खाकर अपनी जान दे दी। अब विधवा महिला धनदेवी अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रही हैं और न्याय की गुहार लगाई हैं। उन्होंने प्रशासन से अपनी जमीन दिलवाने की मांग की है और मुख्यमंत्री एसएसपी से शिकायत की है।
सौजन्य : बदायूं एक्सप्रेस
दिनाक :1 नवंबर 20 23
नोट : समाचार मूलरूप सेbdnexpress.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित