गांव की प्रमुख समस्याएं दलित अधिकार पत्र पर लिखवाई
बदायूं, 1, नवंबर, 2023। आज प्रांतीय निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाहन पर ब्लॉक उसावां विधानसभा शेखूपुर के ग्राम लोलोमयी में ब्लॉक कांग्रेस उसावां उपाध्यक्ष श्री ओमवीर सिंह द्वारा ग्राम दलित गौरव संवाद चौपाल सभा का आयोजन किया गया जहां पर उपस्थित ग्रामीण जनों से दलित अधिकार पत्र पर उनसे गांव की प्रमुख समस्याएं वह पूछ कर अधिकार पत्र पर लिखवाई गई।
नगर कांग्रेस कमेटी उसैहत टिंकू खान ने भी नगर में दलित बस्ती में जाकर नगर के लोगों से उनकी समस्या पूछ कर दलित अधिकार मांग पत्र भरवाए गये। ग्राम लोलोमयी में ग्रामीण जनों की मुख्य समस्या यह थी की बीमारी फैल रही है और हमारी भिंडी पीएससी पर चिकित्सक तथा चिकित्सा का अभाव है और लोग मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज पर ही निर्भर है। दूसरी समस्या पशुओं से संबंधित है आवारा पशु फसलों का सत्यानाश कर रहे हैं। गांव में सफाई व्यवस्था उचित नहीं है, आने जाने के रास्ते टूटे पड़े हैं जिनसे दुर्घटनाओं का डर रहता है , प्राथमिक स्कूल पर शिक्षक बच्चों को न पढाकर शिक्षा मित्रों से बच्चों को शिक्षा दिलवा रहे हैं उन्होंने यही समस्याएं दलित अधिकार पत्रों पर अंकित की। इस अवसर पर सुखवीर ,सत्येंद्र,नक्षतपालसिंह, भगवान सिंह,हरिओम, रामपाल, शिवम ,जाहिद अली मोहसिनिया जितेंद्र कुमार , प्रवेंद्र कुमार ,दिनेश , मनोज,अजबसिंह, चरणसिंह आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
सौजन्य : बदायूं एक्सप्रेस
दिनाक :1 नवंबर 20 23
नोट : समाचार मूलरूप सेbdnexpress.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित