किन्नरों की अनूठी पहल, नवरात्रि में भजन कीर्तन के बीच कर रहे मतदान के लिए प्रेरित
देशभर में इन दिनों एक और तो नवरात्रि पर्व की धूम है, तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचलें तेज हो गई है। धार्मिक और लोकतंत्र के इस पर्व को मध्य प्रदेश के खंडवा में एक साथ जोड़ने का काम थर्ड जेंडर कहे जाने वाले किन्नरों ने किया|
खंडवा (निशात सिद्दीकी): देशभर में इन दिनों एक और तो नवरात्रि पर्व की धूम है, तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचलें तेज हो गई है। धार्मिक और लोकतंत्र के इस पर्व को मध्य प्रदेश के खंडवा में एक साथ जोड़ने का काम थर्ड जेंडर कहे जाने वाले किन्नरों ने किया है। दरअसल खंडवा में रहने वाले किन्नरों ने नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना करने के लिए 9 दिन तक अपने यहां भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा है। इस दौरान भजन कीर्तन के बीच में वे कई बार सभी से मतदान करने और अपने वोट का सही इस्तेमाल करने की अपील भी करते नजर आते आ रहे हैं। अर्धनारीश्वर कहे जाने वाले किन्नर समाज के द्वारा की जा रही इस तरह की धार्मिक के साथ ही सामाजिक पहल की अब हर तरफ तारीफें की जा रही हैं।
किन्नर समाज के इस बेतार कदम की सराहना अब लोग भी कर रहे हैं। किन्नर समाज के माता की चौकी के भजन कीर्तन कार्यक्रम में समाजसेवी और क्षेत्र की महिलाएं भी पहुंच रही है। वह भजन कीर्तन के साथ ही मतदान की अपील से काफी प्रभावित नजर आ रही है। उनका कहना है कि किन्नर समाज ने देश के विकास में हर संभव योगदान दिया है।
सौजन्य : पंजाब केसरी
दिनाक :18 अक्टूबर 23
नोट : समाचार मूलरूप से mp.punjabkesari.in में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !