शाहजहांपुर में प्रिंसिपल ने 5वीं की छात्रा से की अश्लील हरकत, 10 रुपये देकर चुप रहने को बोला
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल को कक्षा 5 की दलित छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, रोजा थाना क्षेत्र की रहने वाली बच्ची ने बताया कि वह स्कूल के बाथरूम में थी. तभी आरोपी टीचर आसीफ जमाल वहां आया और उसे गलत तरीके से टच किया. इतना ही नहीं, 10 रुपये देकर किसी को नहीं बताने के लिए बोला.
बाद में बच्ची के परिजनों को पता चला तो आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया. बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी रनवीर सिंह ने इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी भी गठित की है. साथ ही आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा ने बताया कि धारा 354 के तहत आरोपी टीचर आसीफ जमाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को पकड़ लिया गया है. जांच में पता चला है कि आरोपी दलित छात्राओं को क्लास में बुलाकर गंदी हरकत करता था. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सौजन्य : Editorji
नोट : समाचार मूलरूप से editorji.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !