दबंगों पर दलित महिला की पिटाई मामले में केस दर्ज
हैदरगंज में पानी के बहाव को लेकर हुए विवाद में दलित महिला की दबंगों द्वारा हुई पिटाई के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है।
घटना हैदरगंज थाना अंतर्गत परसपुर हथिगो गांव की है। पीड़ित महिला सीमा पत्नी सुनील कुमार का आरोप है कि सप्ताह भर पहले शाम 7:00 बजे के आसपास बरसात के पानी को बहने को लेकर गांव के ही बृजेश तिवारी, रवि तिवारी और मंगल तिवारी ने जातिसूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
शोरगुल की आवाज होने पर बीच बचाव करने दौड़े विशाल को भी आरोपियों ने मारा पीटा है। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर नामजद तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच कार्रवाई चल रही है।
सौजन्य : The netizen news
नोट : समाचार मूलरूप से thenetizennews.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !