दलित छात्रा संग दुराचार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज, आरोपी गए जेल
चकिया कोतवाली क्षेत्र में छात्रा संग दुराचार का मामला सामने आया है. युवकों पर आरोप है कि क्षेत्र के इंटर कालेज में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा को बहला फुसलाकर मिर्जापुर जनपद स्थित एक मंदिर में ले गए. वहां से वापस लौटते समय एक युवक ने किशोरी के साथ जबरन दुराचार किया. परिजनों की तहरीर पर चकिया कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विदित हो कि चकिया क्षेत्र के इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा को पड़ोसी गांव जंगल चुड़िया पुरानाडीह के दो युवक विगत 10 अक्तूबर को बहला फुसलाकर अहरौरा, मिर्जापुर स्थित भंडारी देवी मंदिर ले गए. जहां से वापस आते वक्त छात्रा के साथ युवक ने खेत में ले जाकर दुराचार किया. किशोरी घर आई अगले दिन यह बात परिजनों को बताई. परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
इस बाबत चकिया कोतवाली प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बतायाकी घटना के बाबत मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.विवेचना प्रचलित है.
सौजन्य : VC khabar
नोट : समाचार मूलरूप से vckhabar.in में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !