कौशांबी में देसी कट्टे से दलित युवक की गोली मारकर की हत्या, लड़की भी जख्मी
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है और फायरिंग में एक किशोरी भी घायल हो गई है। पुलिस ने बताया कि सैनी थानाक्षेत्र के धुमाई गांव में रामनेवाज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
रामनेवाज (35) ने अपने घर के सामने रास्ते में पानी डाल दिया था। वहां से निकल रहा राहुल विश्वकर्मा इसी बात को लेकर रामनेवाज से विवाद करने लगा और इसी बीच उत्तेजित होकर राहुल ने कट्टा से रामनेवाज के ऊपर फायर कर दिया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार, विवाद को सुनने के लिए पास में खड़ी विनीता (16) को भी छर्रे लग गए जिसमें वह घायल हो गई। घायल विनीता को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हत्या के आरोपी की तलाश कर रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !