नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दलित महिला होगी प्रबल दावेदार!
चुनाव को लेकर सर गर्मी हुई तेज, कुशलपाल सिंह के खेमे ने दलितों को लामबंद करने की मुहिम शुरू की
नोएडा। इस समय नोएडा प्राधिकरण में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हेा गई है। दरअसल प्राधिकरण के इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल सिंह के सेवानिवृत होने के बाद इस पद को प्राप्त करने के लिए कई दावेदार सामने आ रहे हैं। लेकिन महिला आरक्षण के लिए विभिन्न पार्टियों के जोर लगाने के कारण नोएडा प्राधिकरण में इस बार इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दलित महिला उम्मीदवार की ताजपोसी निश्चित लगने लगी है। दलित महिला उम्मीदवार को अध्यक्ष बनाने के पीछे चौधरी कुशल पाल और उनके समर्थकों का ही दिमाग बताया जा रहा है।
शहर के संचालन का अधिकार नोएडा प्राधिकरण के पास सुरक्षित
सभी को मालूम है कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी के तौर पर स्थापित हो चुके नोएडा शहर के संचालन का अधिकार नोएडा प्राधिकरण के पास सुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश के इस शहर के विकास के लिए प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी अथक परिश्रम करते हैं। नोएडा में 80 के दशक में नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन का गठन हुआ। इस संगठन में 19 पदों के लिए कुल चुनाव होने होते हैं लेकिन सात पदों पर ही चुनाव कराए जाते हैं बाकी के सभी पद आम सहमति से भरे जाते हैं।
अध्यक्ष पद का चुनाव अहम
नोएडा प्राधिकरण एंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों के हितों के लिए आवाज बुलंद करने वाली इस संस्था के अध्यक्ष पद का चुनाव काफी अहम होता है। इसके अध्यक्ष पद पर लंबे समय तक चौधरी बृजपाल सिंह काबिल रहे और उसके बाद ओमवीर चौहान फतेह सिंह सरीखे यूनियन के नेताओं ने भी अध्यक्ष पद को बखूबी संभाला। अब इस समय चौधरी कुशल पाल सिंह के सेवानिवृत होने के बाद इस पद पर राजकुमार चौधरी आसीन होने के लिए व्याकुल थे, चुनाव तय हो गए थे, प्रचार प्रसार चरम पर था लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले कोर्ट के आदेश ने सब किए कराए पर पानी फेर दिया।
सौजन्य : चेतना मंच
नोट : समाचार मूलरूप से chetnamanch.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !