BSA के सामने फूट-फूटकर रोई बैड टच की शिकार कर्मचारी:बोली- सहयोगी कंधे..कमर पर हाथ रखता; शिकायत पर हेड टॉर्चर करता, टॉयलेट तक लॉक कर दिया
मुरादाबाद में पुरुष सहकर्मी के बैड टच से डिप्रेशन में पहुंची एक महिला कर्मचारी बीएसए के सामने फूट फूटकर रोई है। महिला कर्मी ने बीएसए से कहा कि पुरुष कर्मी कार्यालय में कभी कंधे तो कभी कमर पर हाथ रख देता है।
इसकी शिकायत करने पर कार्यालय से सटे स्कूल का हेड तरह-तरह से टॉर्चर करने लगा है। यहां तक कि उसे अब स्कूल का टॉयलेट तक यूज नहीं करने दिया जाता। छेड़छाड़ करने वाले कर्मचारी की शिकायत से खफा स्कूल का हेड मास्टर कहता है कि टॉयलेट स्कूल का है, इसलिए तुम इसे यूज नहीं कर सकतीं। वो स्कूल के टॉयलेट में ताला लगा देता है। मजबूरन महिला कर्मचारी को आसपास के घरों में जाकर टॉयलेट यूज करना पड़ता है। हेड मास्टर कभी ऑफिस की बिजली कटवा देता है तो कभी ऑफिस में घुसकर धमकाने लगता है। शिकायत के बाद बीएसए ने मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है।
मामला मुरादाबाद जिले के नगर संसाधन केंद्र से जुड़ा है। पीड़िता की तैनाती कुछ महीने पहले ही इस कार्यालय में हुई है। नगर संसाधन केंद्र स्कूल की ही बिल्डिंग में चलता है। इसलिए स्कूल का हेड मास्टर यहां तैनात स्टाफ को अपने इशारों पर चलने के लिए मजबूर करता है।
पीड़िता का कहना है कि उसने इस हेड की बातें मानने से इंकार करते हुए नियम से काम करने की कोशिश की, तभी से वो खफा हो गया। उसने तरह-तरह से परेशान करना शुरू किया। पीड़िता का कहना है कि इसी हेड के कहने पर एक पुरुष कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की। काम करते समय वो कभी कंधे पर हाथ रख देता तो कभी कमर पर हाथ रखता। एक दिन तो हद हो गई जब उसने कार्यालय में सरेआम उसके कपड़े उतारने की कोशिश कर दी। पीड़िता का कहना है कि ऑफिस में हो रही छेड़खानी और हेड मास्टर के टॉर्चर की वजह से वो डिप्रेशन में है।
बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। कहीं अधिकारियों पर छेड़खानी के आरोप लग रहे हैं तो कहीं स्कूल के हेड मास्टर महिला स्टाफ से छेड़खानी करने की शिकायतों में घिरे हैं। बीते दिन ही बीएसए ने नगला बनवीर स्कूल के इंचार्ज मोहम्मद अदीब को महिला शिक्षिकाओं से डबल मीनिंग बातें करने के मामले में संस्पेंड किया है।
मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के एक अन्य कंपोजिट स्कूल में विकलांग कोटे से नौकरी कर रहे टीचर और एक साइंस टीचर पर भी महिला टीचर्स के साथ डबल मीनिंग बातें करने के आरोप लग रहे हैं। पीड़ित शिक्षिकाएं जल्द इस मामले में बीएसए से शिकायत करने की तैयारी में हैं।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|