गुजरात में फिर दलित की पिटाई, डीजल चोरी के शक में इंजीनियर युवक के साथ बर्बरता, गोहिल बोले-मुख्यमंत्री कार्रवाई करें
गुजरात में एक बार फिर से दलित उत्पीड़न की घटना सामने आई है। उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर में कुछ युवकों ने दलित समुदाय के इंजीनियर युवक को इतना मारा कि उसका पूरा शरीर चोटों से लाल हो गया। इस मामले में पुलिस को कार्रवाई नहीं करने पर मामला गरमा गया है।गुजरात के बनासकांठा जिले में एक दलित इंजीनयर की पिटाई बर्थडे पार्टी हवाला देकर बुलाया और डीजल चोरी के आरोप में पीटापीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की दो दिनों तक कार्रवाईकांग्रेस अध्यक्ष के मामला उठाने पर पीड़ित से मिले पुलिस अधीक्षक|
अहमदाबाद: गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर में जीपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों पर इसी कंपनी में काम करने वाले एक युवक पार्थ तुरी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। राज्य में एक दलित युवक की बेहरमी से पिटाई पर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने सीधे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को निशाने पर लिया है। गोहिल ने ट्वीट किया है और लिखा है कि गुजरात में अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। असामाजिक तत्वों को कानून का कोई डर नहीं है। गोहिल ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से कार्रवाई की मांग की है।
डीजल चोरी के शक में पिटाई
पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित युवक किसी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात था। जो यहां चल रही कंस्ट्रक्शन साइट को देख रही थी। इस कंपनी के गोदाम से लगातार डीजल की चोरी हो रही थी जिसमें शंका के आधार पर इस कंपनी में काम करने वाले कर पदाधिकारियों ने युवक की पिटाई की। आरोप है कि धार्मिक चौधरी, विश्वदीप सचिन, आकाश चौधरी और विकास चौधरी ने इस युवक को बर्थडे पार्टी में बुलाने के बहाने बुलाकर और कंस्ट्रक्शन साइट पर ले जाकर बेरहमी से पीटा। युवक का शरीर लहुलुहान हो गया।
पीड़ित से मिल एसपी
युवक को इतना ज्यादा पीटा कि उसके शरीर घटना के कई दिन बाद पिटाई के निशान बने हुए हैं। आरोप है कि इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। पीड़ित इंजीनियर युवक दलित है। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने आज इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक पीड़ित युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे और सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया है पुलिस ने अलग-अलग टीम में बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश से तेज कर दी है।
गोहिल के ट्वीट पर टूटी नींद
गोहिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि घटना बनासकांठा जिले के पालनपुर की है। जहां इंजीनियर पार्थ नाम के दलित युवक की आधा दर्जन युवकों ने पीटा। फिलहाल पीड़ित का पालनपुर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। कांग्रेस पार्टी की अनुसूचित जाति विभाग की टीम लगातार उनके संपर्क में है। इस घटना को दो दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे गुजरात की बीजेपी सरकार और गुजरात पुलिस का दलितों के प्रति रवैया साफ पता चलता है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को टैग करके हुए लिखा है कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध है।
सौजन्य : नवभारत
नोट : समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|