नशा पार्टी के लिए रुपए नहीं दिए तो छात्र पर हमला
नशा पार्टी के लिए रुपए नहीं देने पर लाठी-सरियों से लैस बदमाशों ने एलएलबी की तैयारी कर रहे दलित छात्र पर हमला कर दिया तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंबेडकर कॉलोनी निवासी रणवीर नागौरा दो दिन पूर्व उपखंड कार्यालय से पुष्कर न्यायालय जा रहा था। इस बीच बांगड़ तिराहे पर तरुण व उसके साथियों ने रास्ता रोक कर उससे नशे की पार्टी के लिए 2 हजार रुपए मांगे। मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। रिपोर्ट में पीडि़त ने आरोपियों पर उसके रूपए, मोबाइल, चांदी की चैन, सोने की अंगूठी व फाइलें छीनने का भी आरोप लगाया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित!