दलित किशोरी को किया अगवा, भाई को धमकाया
अंतू। इलाके के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी को अमेठी के युवक ने अगवा कर लिया। किशोरी के भाई ने पूछताछ की तो युवक ने उसे धमकी दी। भाई ने अपहरण व एससीएसटी का केस दर्ज कराया है।
अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा बाजार के पास के एक गांव की किशोरी 13 सितंबर को घर से निकली तो वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान उसे अगवा किए जाने की जानकारी पर भाई ने अमेठी संग्रामपुर चरई का पुरवा के बृजेश वर्मा को फोन किया। आरोप है कि पूछताछ करने पर बृजेश ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !