बुंदेलखंड में पंचायती राज की जमीनी हकीकत:दबंग उपसरपंच की प्रताड़ना से तंग आकर दलित सरंपच ने छोड़ा गांव, दिल्ली में मजदूरी कर रहा परिवार

बुंदेलखंड में पंचायती राज की ज़मीनी हकीकत और दबंगों की दबंगई सामने आई है। जहां दबंगों की प्रताड़ना के चलते दलित सरपंच ने गांव छोड़ दिया है।
लवकुशनगर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिगपुरा की जनता ने पंचायत चुनाव में गांव के एक दलित महिला को सरपंच चुना था, लेकिन गांव के दबंगों की उन्हें इतना प्रताड़ित किया कि सरपंच ने परिवार सहित गांव छोड़ दिया है। बताया गया है कि सरपंच करीब एक माह से अपने परिवार सहित दिल्ली में रह रही है।
यह मामला तब सामने आया, जब पंचायत के सचिव ने जनपद पंचायत में एक माह से सरपंच भुमानी बाई प्रजापति के एक महीने से लापता होने की लिखित सूचना दी। मामले में जब अधिकारियों ने महिला सरपंच के पति से फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह और उसका परिवार दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा है।
उसने बताया कि गांव का दबंग उपसरपंच प्रकाश यादव उसे और उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। जिसके चलते उन्हें गांव छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !