बेल्थरारोड में दलित परिवार के घर चोरी:60 हजार की नगदी, 7 लाख के गहने ले गए चोर, बहन की शादी होनी थी
बलिया में उभांव थाना क्षेत्र के सहियां (हल्दीरामपुर) गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग 60 हजार रुपए की नगदी सहित लाखों के गहने चुरा लिए। घटना के समय घर के सदस्य घर की छत पर सोए हुए थे। भोर में घटना की जानकारी के बाद उनके होश फाख्ता हो गए। परिजनों ने चोरी की घटना की सूचना उभांव पुलिस को दे दी है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत है।
बेल्थरारोड के सहियां (हल्दीरामपुर) गांव निवासी पीड़ित अक्षयलाल पुत्र भीर्गुनाथ ने बताया कि घटना शनिवार की रात की है। रात में बिजली नहीं रहने के चलते वह अपने परिवार के साथ छत पर सोने चले गए। मेरा एक भाई व भतीजी बरामदे में जबकि माता व पिता घर से दूर स्थित डेरा पर सोए हुए थे। बताया कि रात 11 बजे तक वह खुद जगा हुआ था।
अक्षय लाल के अनुसार, चोर देर रात 2 बजे के लगभग घर की छत से नीचे उतर गए तथा उसकी मां के कमरे में रखा आलमारी तोड़ दिया। जानकारी दी कि मां की आलमारी में 60 हजार रुपए व नानी तथा मां के गहने के साथ बहन की शादी के लिए 6-7 लाख के आभूषण रखे हुए थे जिसे चोरों ने चुरा लिया। बताया कि डेरे पर सोए पिता के भोर में 4 बजे घर पहुंचने पर चोरों की करतूतों का पता लगा।
बताया कि मां के कमरे में ही मेरी बहन सोती थी। परन्तु कुछ दिन पूर्व वह ननिहाल चली गई थी। अक्षय लाल का कहना था कि जब नीचे कहीं कोई ताला या दरवाजा नहीं टूटा हुआ है तो अवश्य ही चोर छत के ही रास्ते से घर में घुसे होंगे। फिलहाल परिवार आहत है। उनकी समझ में नहीं आ रहा कि अब बहन की शादी में वह क्या खर्च करेंगे। उधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !