सीकर में हॉस्टल वार्डन ने छात्र को पीट-पीटकर किया बेदम…. ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर जयपुर रेफर
सीकर के एक स्कूल में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र ने अपने हॉस्टल वार्डन पर मारपीट का आरोप लगाया है. छात्र का मारपीट के कारण ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया. जिसके बाद उसे एसके हॉस्पिटल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के चलते उसे फिलहाल जयपुर रेफर कर दिया गया है.
राजस्थान के सीकर में एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने हॉस्टल वार्डन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. छात्र की हालत गंभीर है जिसके चलते उसे बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. मामला सीकर के सांवली रोड स्थित एक स्कूल का है. जानकारी के मुताबिक, यहां पढ़ने वाले 15 साल के छात्र ने अपने हॉस्टल वार्डन पर मारपीट का आरोप लगाया है.
एसएचओ सुनील जांगीड़ ने बताया कि शनिवार को उन्हें एसके हॉस्पिटल से फोन आया. बताया गया कि अस्पताल में एक स्टूडेंट को लाया गया है. उसका ऑक्सीजन लेवल काफी डाउन है. छात्र का कहना है कि हॉस्टल का वार्डन उससे मारपीट करता है. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. यहां छात्र ने पुलिस को अपना बयान दिया.
हालत ज्यादा खराब होने के चलते छात्र को जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. एसएचओ सुनील जांगीड़ ने कहा कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. स्कूल प्रशासन और हॉस्टल वार्डन से पूछताछ की जाएगी. अगर मारपीट की बात सही पाई गई तो हॉस्टल वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
टीचर ने दलित छात्र को लात-घूंसों और डंडे से मारा
वहीं, भरतपुर से भी मिलता जुलता मामला सामने आया है. यहां के सरकारी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ने वाले दलित छात्र को टीचर ने लात घूंसों और डंडे से पीट डाला. छात्र की गलती ये थी कि उसने अध्यापकों के लिए रखे गए कैंपर से पानी पी लिया था. जानकारी के अनुसार, यह मामला 8 सितंबर का है. जिले के बयाना थाना इलाके में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय है. यहां सुबह के वक्त प्रार्थना सभा हुई, इसके बाद कक्षा 7 में पढ़ने वाला दलित छात्र प्यास लगने पर स्कूल की पानी की टंकी के पास पहुंचा.
स्कूल में रखे कैंपर से बच्चे ने पी लिया था पानी
स्कूल में रखी टंकी में पानी नहीं था, इसलिए छात्र ने अध्यापकों के लिए पानी के जो कैंपर आए थे, उसमें से पानी पी लिया. इसके बाद अध्यापक गंगाराम गुर्जर को जब ये बात पता चली तो गंगाराम ने दलित छात्र को लात घूंसों और डंडे से पीट दिया. पीड़ित छात्र की पीठ पर चोट आई है.
बच्चे ने घर जाकर ये बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद ग्रामीणों के साथ ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता इकट्ठे होकर दूसरे दिन स्कूल पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान दलित समुदाय के लोगों ने अध्यापक गंगाराम गुर्जर को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने जैसे-तैसे अध्यापक को छुड़ाया और थाने ले गई. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.
सौजन्य : Aaj tak
नोट : समाचार मूलरूप से aajtak.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !