दलित नायक चंद्रशेखर से आप ऐसे कर सकते हैं मुलाकात
भारत में आज भी बहुजन समाज के लोगों को अलग ही नजरिये से देखा जाता है क्योंकि कम जाति होने की वजह से इन लोगों के साथ शुरू से लाकर अभी तक भेदभाव हुआ है. वहीं इस जाति के लोगों को समाज में अपनी पहचान और भेदभाव को खत्म करन के लिये कई लोग आगे आए जो दलितों के लिए काम करते हैं और उनके साथ हो रहे हैं भेदभाव से उन्हें बचाते हैं. वहीं इनमें से एक चंद्रशेखर आजाद रावण भी है जो दलित हितों के लिए काम करते हैं.
जानिए कौन हैं चंद्रशेखर आजाद रावण
चंद्रशेखर आजाद रावण का जन्म 3 दिसंबर साल 1986 (Chandrashekhar Ravan Date of Birth) में सहारनपुर स्थित घडकौली गांव (Chandrashekhar Ravan village) में हुआ था. उनके पिता का
इस तरह बने समाजसेवी
वहीं चंद्रशेखर आजाद की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने देहरादून से लॉ की पढ़ाई की है. वहीं आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाह रहे थे लेकिन इस दौरान के घटना हुई जसके बाद वो समाजसेवी बन गए. दरअसल, सहारनपुर के एक अस्पताल में पिता के इलाज के दौरान उन्होंने दलितों पर हो रहे अत्याचार को देखा जिसके बाद उन्होंने अमेरिका न जाकर दलित समाज (Chandrashekhar Ravan Qualification) के हितों के लिए समाजसेवी बन गये.
2014 में भीम आर्मी की स्थापना
चंद्रशेखर आजाद ने दलित एक्टिविस्ट सतीश कुमार, चंद्रशेखर आजाद, विनय रतन आर्य के साथ मिलकर साल 2014 में भीम आर्मी की स्थापना की और आज के समय चंद्रशेखर की अगुवाई में 25 युवा भीम आर्मी संभालते हैं. ये भीम आर्मी दलित शब्द के खिलाफ है और अंबेडकरवादी सोच वालों का स्वागत करती है. वहीं आजाद ने समाज पार्टी के साथ राज्य में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और इस पार्टी की शुरुआत श्रीमान कांशीराम की 86वीं जयंती पर की. वहीं समय वो राजनीतिक करियर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं चंद्रशेखर चर्चा में तब आए जब हिंसा के आरोपों के बाद भीम आर्मी के मुख्य कर्ताधर्ता चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया था. चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने दलित समाज के हितों के लिए कई सारे काम किए हैं और इस वजह से दलित समाज के समेट लाखों की संख्या में उनके फोल्लोवेर्स हैं.
इसी के साथ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मैसेज करके उनसे मुलाकात का समय ले सकते हैं. वहीं अपना समस्या या क्यों मिलना चाहते हैं इस बारे में जानकारी देंगे तो चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण खुद कांटेक्ट कर सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया के अलावा नीच दिए नंबर और पते पर पत्र लिखकर चंद्रशेखर आजाद से बात की जा सकती है.
3/22-सी-136, सी ब्लॉक गोकुलपुरगाव दिल्ली 110094, यदि आप इस पार्टी के सदस्य बनना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर एक आधिकारिक सदस्यता प्रपत्र डाउनलोड करके सदस्य बन सकते हैं किसी अन्य मामले में, आप उनकी वेबसाइट पर दिए गये नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से उनसे जुड़ सकते हैं.
सौजन्य : Nedrick news
नोट : समाचार मूलरूप से में nedricknews.com प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !