राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पहुंचे बिदियाद गांव:युवकों के परिजनों से की मुलाकात, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की कहीं बात
कुचामनसिटी में दो युवकों की गाड़ियों से कुचलकर हत्या करने के मामले में भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी युवकों के गांव बिदियाद पहुंचे। उन्होंने दोनों दलित परिवारों से अलग अलग मुलाकात की और परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
आयोग सदस्य पारधी ने कहा कि दोनों दलित युवाओं की हत्या की घटना बड़ी शर्मनाक है। हत्या करने वालों बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। इसको लेकर जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है। जल्द ही हत्या के सभी दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पारधी ने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग दोनों दलित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि वे तीसरे घायल युवक के परिजनों से भी मिलकर आए हैं। घायल का भीलवाड़ा में इलाज चल रहा है। उसे भी सुरक्षा और उचित उपचार मुहैया करवाया जाएगा।
इस दौरान कुचामन के एडिशनल एसपी संजय गुप्ता ने बताया कि 16 आरोपियों को नामजद कर लिया है और बाकी सभी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। समाजसेवी सुरेंद्र मलिंडा ने प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीं बिदियाद सरपंच श्रवण कुमार बुगालिया ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। सरपंच ने बताया कि पिछले दिनों मृतक राजूराम मेघवाल के घर चोरी के आरोपी तो गिरफ्तार कर लिए। लेकिन बरामदगी नहीं हुई।
इस अवसर पर परबतसर उपखण्ड अधिकारी बलबीर सिंह, मेघवाल समाज के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल भाटी, सामाजिक कार्यकर्ता कर्नल केसरी सिंह राठौड़, गोविंद मेघवाल, सुरेंद्र मलिन्डा, उम्मेद सिंह राठौड़, सुनील जोशी, प्रमोद, महेंद्र सिंह, मिश्रीलाल बावरी सहित अन्य मौजूद थे।
आपको बता दे कि मकराना के पास स्थित बिदियाद गांव के दो युवक राजूराम मेघवाल पुत्र बाबूलाल और चुन्नीलाल मेघवाल पुत्र नवरत्न मेघवाल की पिछले दिनों कुचामनसिटी के पास राणासर में हाइवे पर बदमाशों ने गाड़ियों से कुचलकर हत्या कर दी थी। जिसमें कलकलां की ढाणी निवासी एक युवक गंभीर घायल भी हो गया था।
सौजन्य : Mani bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से में bhaskar.com प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !