दलित भाई-बहन को कपल समझ पीटा, आरोपियों ने खुद को बताया बजंरग दल सदस्य- FIR
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर कुछ युवकों ने खुद को बजरंग दल का सदस्य बताते हुए उनके साथ बेल्ट से पिटाई की. घटना में 20 साल के अतुल को गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं उसकी बहन मुस्कान को मामूली चोटें हैं. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू की है.
पीड़ित युवक अतुल ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ खड़ा ही था कि तीन युवक एक बाइक से आए. “पहले उन्होंने मेरा नाम पूछा और उसके बाद मेरी बहन का और फिर बिना कुछ कहे जातिसूचक शब्द कहते हुए बेल्ट से मारना शुरू कर दिया. तीनों युवक नशे में थे. मारते समय यह कह रहे थे कि तुम चमार होते हुए भी लड़की लेकर मंदिर आए हो.”
पीड़ित ने बताया कि
“बेल्ट से पीटे जाने पर गंभीर चोटें”
घटना 1 सितंबर की है. मारपीट में अतुल के शरीर पर बेल्ट की मार से गंभीर चोट के निशान हैं. दो दिनों तक अतुल डरा रहा लेकिन बाद में परिजनों के कहने पर वह अपनी चचेरी बहन और उसके परिजनों के साथ सिविल लाइन थाना गया. यहां उसने मामले की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
कई धाराओं में दर्ज हुआ केस
मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
अतुल और मुस्कान की शिकायत पर पुलिस ने साहिल साहू और उसके दो साथियों पर धारा 294, 323, 427, 506, 34 के साथ ही SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर, उनकी तलाश शुरू कर दी है.
सौजन्य : The quint
नोट : समाचार मूलरूप से में thequint.com प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !