केशव बोले-अखिलेश जितना जहर तो कोबरा में भी नहीं:कहा-सपा वाले इसलिए छटपटा रहे हैं क्योंकि सब कुछ उनसे दूर जा रहा है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को मऊ में अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, उनके अंदर इतना जहर है, जितना तो कोबरा सांप भी नहीं उगलता होगा। हम 2014 से विजय पथ पर केवल एक ही वर्ग के बदौलत नहीं हैं। इसमें अगड़े, पिछड़े और दलित वर्ग की त्रिवेणी भूमिका है। तीसरी बार भी मोदी सरकार ही बनेगी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग इसलिए इतना छटपटा रहे हैं, क्योंकि सब कुछ उनसे दूर जा रहा है। सैफई खानदान के अलावा लगता है और कोई है ही नहीं। अगर कोई पिछड़ी जाति से बड़ा हो जाए, तो उनको सहन नहीं होता है। कोई गरीबों के बीच से बड़ा हो जाए, तो उनके खिलाफ जमकर जहर उगलते हैं। शायद वैसा जहर कोबरा नाग भी नहीं उगलता होगा।
दरअसल, केशव मौर्य घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह के लिए वोट मांगने मऊ पहुंचे थे।
कहा-राष्ट्रपति चुनाव में बिना बताए द्रौपदी मुर्मू को दिया वोट
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दारा सिंह चौहान ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को बिना बताए वोट दिया था। इसलिए हम सब एक ही परिवार का हिस्सा हैं। अगड़ा, पिछड़ा और दलित वर्ग की त्रिवेणी है। हमारा भारत भ्रष्टाचार मुक्त भारत है, गुंडागर्दी मुक्त भारत है और अंतरिक्ष युक्त भारत है। यादव समाज जातिवाद के साथ-साथ एक ऐसी कौम है, जो राष्ट्रवादी भी है।
”दारा सिंह को भी है भाजपा छोड़ने का पछतावा”
उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर इशारा करते हुए कहा कि तुम गुंडों से गरीबों का दमन कराते हो, उनकी जमीनों पर कब्जा कराते हो। ओम प्रकाश राजभर के लिए केशव ने कहा कि ओमप्रकाश के कारण इधर की सीट मिल गई थी, आगे इनको पता चलेगा। केशव मौर्य ने मंच से दारा सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्हें भाजपा छोड़ कर जाने का पछतावा था। जिसका इन्होंने कभी किसी से जिक्र नहीं किया और ना ही समाजवादी पार्टी के लिए काम किया।
”हमने गोलियों के बीच काम किया है”
केशव ने कहा, दारा सिंह अगर किसी का फायदा नहीं कर पाए, तो नुकसान भी नहीं किया। क्योंकि यह गरीब के बेटे हैं। एक गरीब इंसान कभी किसी के बारे में बुरा-भला नहीं बोलता और नुकसान करने की भी नहीं सोचता है। केशव मौर्य ने कहा कि हम किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। हम वह सेवक लोग हैं, जिन्होंने गोलियों के बीच काम किया है।
रविवार को विधानसभा क्षेत्र के सरायशादी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस दौरान लगभग 10 हजार की भीड़ जुटी। मंच पर उप-मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के कद्दावर नेता और कई मंत्री भी मौजूद थे।
“अखिलेश को विरासत में मुख्यमंत्री कुर्सी मिल सकती, बुद्धि नहीं”:केशव प्रसाद मौर्य बोले- शिवपाल की सपा में हैसियत नहीं, उनके बयान पर मैं क्यों बयान दूं
झांसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव को विरासत में मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकती है, मगर बुद्धि नहीं मिल सकती है। सपा प्रमुख द्वारा चंद्रयान-3 की सफलता पर सोशल मीडिया अकाउंट पर चांद मुबारक लिखने को केशव ने तुष्टिकरण करार दिया।
केशव मौर्य का अखिलेश पर पलटवार, कहा- सांड से ध्यान हटाकर अपने गुंडों पर लगाएं
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि उनकी राहों में सांड छोड़े जा रहे हैं। इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने पलटवार करते कहा,” अखिलेश यादव सांड से ध्यान हटाकर अपने गुंडों पर ध्यान लगाकर उनको हटाएं।” कानपुर के बिठूर पहुंच रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की फ्लीट पर सांड आ गए। सांड फ्लीट से टकराते बचे, हालांकि सुरक्षा कर्मी तेजी से उनकी..
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !