महोबा : दलित महिला समेत पति व बेटी को दबंग ने पीटा,
यूपी के महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर इलाके की रहने वाली दलित महिला राधा पत्नी अरविंद अहिरवार ने आरोप लगाया कि कचरा के विवाद में पड़ोसी दबंग व्यक्ति के द्वारा महिला समेत उसके पति और बेटी के साथ मारपीट की गई जिसमें उनकी बेटी को चोट पहुंची है और पड़ोसियों द्वारा बीच बचाव कर किसी तरह पीड़ित लोगों को बचाया गया ।
वहीं पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने दबंग व्यक्ति को मामूली धारा में चालान कर रिहा कर दिया गया
रिहा होने के बाद दबंग ने फिर दारू के नशे में पीड़िता महिला के परिवार को धमकाया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
पीड़िता ने परिजनों समेत पुलिस अधीक्षक की चौखट पर दस्तक देकर दबंग व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।
सौजन्य : The netizen news
नोट : समाचार मूलरूप से thenetizennews.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !