दलित छात्र ने शिक्षक की बोतल से पानी पिया और उसके सीने पर पैर रखकर बोतल मुंह में ठूंस ली
हरियाणा : उकलाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय दलित छात्रा ने शिक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्यास लगने पर छात्र ने शिक्षक की बोतल से पानी पी लिया। आरोप है कि गुस्से में आकर टीचर ने अपने सीने पर पैर रखकर उसे दबा दिया। फिर जबरदस्ती मुंह में बोतल डालकर पानी पिलाने लगा।
अब इस मामले में पीड़ित छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जेजे एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस घटना से छात्र के परिवार में आक्रोश है. पुलिस ने प्रशासन से मामले में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है. वहीं, इस मामले की जांच डीएसपी गौरव करेंगे.
जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के मुताबिक छात्र ने बताया कि वह एक स्कूल में पढ़ता है. स्कूल में प्यास लगने पर वह पानी पीने के लिए पानी की टंकी पर गया। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने बताया था कि टंकी में कीड़े हैं. इसलिए वहां पानी नहीं पीया और वापस क्लास में आकर एसएस टीचर की बोतल रखी देखी और उससे पानी पी लिया.
जब यह बात टीचर को पता चली तो उसने क्लास के सभी स्टूडेंट्स के सामने उसे गालियां दीं। सीने पर पैर रखकर दबाव डाला, मुंह में बोतल डालकर जबरन पानी पिलाया। इस घटना से पीड़िता काफी परेशान थी. अब उनके साथ हुए जातिगत भेदभाव की घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. फिर परिवार के साथ थाने जाकर शिकायत दी और केस दर्ज करवाया. घटना करीब 8-10 दिन पहले की बताई जा रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
सौजन्य : Samachar nama
नोट : समाचार मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !