दलित छात्र ने पीया शिक्षक का पानी तो शिक्षक ने किया जातीय उत्पीड़न
हिसार । उकलाना मंडी के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने अपनी बोतल से पानी पी लेने पर दलित समाज के छात्र का जातीय उत्पीड़न कर दिया। शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट की और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।
इस घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त होते ही दलित समाज के लोग सोमवार को थाना उकलाना पंहुचे और थाना प्रभारी अशोक कुमार को लिखित में शिकायत दी। पुलिस स्टेशन में नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष समीर इंदोरा, पूर्व जिला पार्षद सज्जन गैबीपुर, नगर पार्षद सुनील वर्मा, सुशील कंटिवाल, विशु इंदोरा, संदीप मुगलपुरा, बलबीर चौहान, कुलदीप सिंह, राजेश सिंहमार, मनजीत माथुर, गगन कालड़ा, विनोद इंदोरा, पवन कंटिवाल, मनदीप इंदोरा, भजनलाल आदि ने दलित उत्पीड़न की इस वारदात को लेकर पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सज्जन गैबीपुर ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कारवाई में लीपापोती की गई तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया है कि प्राथमिक जांच में अपराध के होने की पुष्टि हुई है और आरोपी के विरुद्ध एससीएसटी अधिनियम व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।
सौजन्य : Livevns
नोट : समाचार मूलरूप से livevns.news में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !