मां की हत्या में आरोपी दलित शख्स की पुलिस हिरासत में मौत, परिजन बोले- पिटाई के कारण गई जान
गिरिडीह/बेंगाबाद: झारखंड के गिरिडीह में बेंगाबाद पुलिस हिरासत में लिये गये मां की हत्या में आरोपी 55 साल के दलित नागो पासी की रविवार देर रात मौत हो गई। पासी को उसकी मां की हत्या के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था।
मौत को लेकर एसपी ने बेंगाबाद थाना के प्रभारी और एक एएसआई को तत्काल प्रभाव से सोमवार को लाइन हाजिर कर दिया है। सोमवार को मेडिकल बोर्ड गठन कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसपी ने न्यायिक जांच कराने की भी घोषणा की है।
पुलिस का कहना है कि नागो पासी पहले से बीमार व कमजाेर था। गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं उसकी मौत हो गई।
इस केस को लेकर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। मां की हत्या के चौबीस घंटे के भीतर आरोपी बेटे की मौत को लेकर परिवार में मातम पसरा है।
स्वीकारा था मां की हत्या का गुनाह
डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने सोमवार को बेंगाबाद थाना में पत्रकारों को बताया कि हिरासत में लिए गए नागो पासी की मौत बीमारी और तनाव के कारण तबीयत बिगड़ने से हुई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार रात महुआर पंचायत के छाताबाद की 80 साल की अनपी देवी की घर के पास स्थित विद्यालय के बरामदे में कर दी गई थी। इस संबंध में मृतका के छोटे बेटे चंद्रबोस पासी ने मां की हत्या में संझले भाई नागो पासी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी।
नागो पासी को रविवार दोपहर बाद हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में उसने मां की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उसके घर से हत्या में प्रयुक्त टांगी और आरोपित की खून से सनी गंजी बरामद कर ली है।
ह्रदय रोग से ग्रसित था आरोपी: डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि नागो पासी ह्रदय रोग से ग्रसित था। पूर्व में उसके पेट का ऑपरेशन भी हुआ था। वह हमेशा शराब भी पीता था। हत्या का सच सामने आने के बाद वह तनाव में आ गया और उसकी तबीयत शाम में बिगड़ गई।
बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में मृतक के पुत्र पिंटू पासी ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
एसपी ने की कार्रवाई
नागो पासी की मौत मामले में एसपी दीपक शर्मा ने थाना प्रभारी शशि सिंह व एएसआइ मिथुन रजक को तत्काल लाइन हाजिर करने की कार्रवाई करते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम कराने और न्यायिक जांच का आदेश जारी किया है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इधर शनिवार की रात अनपी देवी की हत्या और रविवार की रात मां की हत्या के आरोपित बेटे की मौत हो जाने से गांव में मातम पसर गया है। मृतक को तीन लड़का और दो लड़की है।
इसलिए की थी मां की हत्या
अनपी देवी के पांच पुत्र थे। पांचों भाई अलग अलग थे। अनपी देवी अपने संझले पुत्र नागो पासी के पास रहती थी।
स्वजनों के मुताबिक, नागो बार- बार मां पर पैतृक संपत्ति उसके नाम करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन मां ऐसा करने से इंकार कर रही थी।
डीएसपी ने बताया कि रात में नागो पासी शराब के नशे में था और इस बात को लेकर मां से अनबन होने के बाद टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
स्वजनों ने कहा पुलिस की पिटाई से हुई मौत
नागो पासी के शव को रविवार देर रात को ही सदर अस्पताल गिरिडीह लाया गया। नागो पासी के परिजनों को इस संबंध में सोमवार सुबह जानकारी मिली।
स्वजनों का आरोप है कि बेंगाबाद पुलिस ने नागो की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई पांचू पासी ने बताया कि रविवार सुबह 90 वर्षीय अनपी देवी की हत्या अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से कर दी थी।
पांचू ने बताया कि वह भाइयों व ग्रामीणों के साथ मां के शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल आए थे। इसी बीच शाम को पुलिस ने मां की हत्या मामले में पूछताछ के लिए मृतका के पुत्र नागो पासी, पोता पिंटू चौधरी, व गांव के ही पिंटू पासी को हिरासत में लेकर थाना ले गई और उन लोगों से हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही थी।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने बेवजह उन तीनों को पूछताछ के लिए थाना ले गई। नागो मां की हत्या कर ही नहीं सकता है। पांचू ने बताया कि सोमवार अलसुबह पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों पिंटू को छोड़ दिया।
घर आने के बाद पिंटू ने बताया कि थाना में पिटाई से नागो की मौत हो गई इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया। कहा कि नागो की मौत के बाद उसके अंगूठा का निशान क्यों लिया गया।
बोर्ड में ये शामिल थे
सोमवार दोपहर को मृतक नागो के शव का पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड का गठन किया गया। मजिस्ट्रेट की उपस्थित में गठित बोर्ड में शामिल डॉ. राजीव कुमार, डॉ. रवि महर्षि और डॉ. नीता कुमारी ने शव का पोस्टमार्टम किया।
घंटों तक थाने में जमे रहे पुलिस पदाधिकारी
हिरासत में लिए नागो पासी की मौत होने की खबर पर डीएसपी सह नोडल पदाधिकारी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह वहां घंटों मौजूद रहे।
घटनास्थल पर अतिरिक्त महिला और पुलिस के जवानों को भी तैनात कर विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस मामले को लेकर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की संभावनाओं पर पहले से अलर्ट थी।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !