स्कूल के छात्रों ने 3 क्लास के तालों पर लगाया मानव मल, पूछताछ में बताई हैरान करने वाली वजह
तमिलनाडु के थिरुथानी के एक स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां माथुर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है। छा त्रों पर तीन कक्षाओं के तालों पर मानव मल लगाने का आरोप है। इनमें से दो छात्रों ने तीन कक्षा ओं के तालों पर मानव मल मलने की बात कबूल भी कर ली है। घटना के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, स्कूल के अधिकारियों ने नोट किया कि 19 अगस्त को कुछ कक्षाओं के ताले मानव मल से सने हुए थे। यह देखकर शिक्षक हैरान रह गए।
घटना की खबर तेजी से फैल गई। जिसके बाद अभिभावकों और छात्रों ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अनहोनी की आशंका देख फौरन पुलिस को सूचना दी गई !
छात्रों ने कबूल किया जुर्म
मामले की जांच करने वाली थिरुथानी पुलिस ने संदेह के आधार पर 12वीं कक्षा के चार छात्रों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान चार में से दो छात्रों ने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी छात्रों ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे एक स्कूल टीचर से परेशान थे। उनका कहना था कि टीचर उन्हें परेशान करता था। इस कारण उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पानी के टैंक में फेंका गया था मल
यह मुद्दा संवेदनशील हो गया क्योंकि मल से जुड़ा हुआ यह दूसरा मामला है। इसके पहले दिसंबर 2022 में पुदुकोट्टई के वेंगइवा यल में एक पानी के टैंक के अंदर मल फेंक दिया गया था। उस टैंक को दलित समुदाय के लोग इस्तेमाल करते थे। इसकी खबर ग्रामीणों को तब लगी जब टैंक का गंदा पानी पीने से बच्चे बीमार पड़ गए थे। ग्रामीणों ने मामले की जां च की थी। घटना की जानकारी होने पर इलाके में तनाव फैल गया था। पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। हालांकि अभी तक यह मामला सुलक्ष नहीं सका है। फिलहाल स्कूल वाले मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य : Jansatta
नोट : समाचार मूलरूप से jansatta.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !