दलितों ने किया अपमानजनक टिप्पणी का विरोध
चिक्कमगलुरु : दलित समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में मंत्री मल्लिकार्जुन और अभिनेता उपेंद्र राव के पुतलों की शवयात्रा निकाल तालुक कार्यालय के सामने दलित संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।
दलित संगठन के तालुक संचालक जे.टी. रामचंद्र ने कहा कि दलित समुदाय का अपमान करने वाली जातिवादी और मनुवादी मानसिकता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि हाल ही में फिल्म अभिनेता उपेंद्र ने प्रजाकिय पार्टी के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए दलित समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इसका कड़ा विरोध किया गया तथा राज्य के विभिन्न हिस्सों में उनके खिलाफ दलित अत्याचार अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बावजूद अभिनेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
खान एवं भूविज्ञान मंत्री एस.एस. मल्लिकार्जुन ने एक टीवी साक्षात्कार में दलितों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था। इन दिनों जातिवादी मानसिकता वाला मंत्री का उस पद पर होना उचित नहीं है और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने अभिनेता उपेंद्र की तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
इससे पहले शहर के महात्मा गांधी सर्किल से तालुक कार्यालय तक रैली निकाली गई। कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त किया गया। बाद में उप तहसीलदार वाणी के माध्यम से राज्य गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर दसंस जिला संगठन संचालक महेंद्र स्वामी, तालुक संगठन संचालक मौंट बैटन, आजमपुर तालुक संचालक नागराज, नेता विकास, रमेश, मुनिया, आनंद, किरण आदि मौजूद थे।
सौजन्य : Patrika
नोट : समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !