दुकान में सो रहे युवक पर मनबढ़ों ने किया जानलेवा हमला
भीमपुरा। थाना क्षेत्र के लखनसिंहा चट्टी पर शनिवार की देर रात मनबढ़ों ने एक अंडा बेचने वाले दलित युवक को लाठी डंडे से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद, दुकान में स्थित चौकी पर लेटा कर चले गए। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसको सूचना पुलिस को दी।
थाना क्षेत्र के चक हब्सापुर निवासी रामप्रवेश राम 30 वर्ष की लखनसिंहा चट्टी पर अंडे की दुकान स्थित है। शनिवार को राम प्रवेश दुकान बंदकर उसी में रखी चौकी पर सो गया। देर रात पहुंचे युवकों ने रामप्रवेश की गुमटी को तोड़ते हुए उसे भी मारपीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद मनबढ़ों ने उसे मरा समझकर चले गए। सुबह हुईं तो लोगों ने देखा कि दुकान टूटी हुई है और पास में चौकी पर खून से लथपथ होकर रामप्रवेश अचेतावस्था में पड़ा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना भीमपुरा पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार ने उसे इलाज के लिए सीएचसी सीयर ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने उसके भाई धर्मेद्र की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीणों की मानें तो राम प्रवेश की दूकान के सामने देशी शराब की दुकान है, जिसमें पहले भी लोग बैठ कर दारू पीते थे। आरोपी युवकों से किसी बात को लेकर शनिवार की दोपहर में भी झड़प हुई थी। लोगों का मानना है कि खाने-पीने को लेकर विवाद हुआ। घटना स्थल पर दर्जनों शराब की खाली सीसियां मिलीं।
यह मारपीट आपसी रंजिश में हुई है। युवक के भाई की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। – शत्रुघ्न कुमार, प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !