बलिया में दबंगों ने दलित युवक को बेरहमी से पीटा : भूजा के पैसे मांगने पर दबंगों ने मार मारकर किया लहूलुहान
बलिया में बेल्थरारोड के भीमपुरा थाना क्षेत्र के हब्सापुर गांव में एक भूजा बेचने वाले दलित को दबंगों से पैसा मांगना भारी पड़ गया। दबंगों ने पैसे मांगने पर दलित को लाठी डंडों से मारकर लहूलुहान कर दिया। रविवार को घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी सीयर ले आई जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के चकहब्सापुर निवासी राम प्रवेश (30) ठेले पर भूजा बेचकर अपने परिवार की परिवरिश करता है। शनिवार की रात भी वह ठेले पर भूजा बेचने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान पहाड़पुर निवासी दो युवक उससे भूजा खाने के लिए खरीदे। जब दलित राम प्रवेश उनसे भूजे का पैसा मांगने लगा तो वह भड़क गए। लाठी डंडों से मारकर उसे लहूलुहान कर दिया।
उसके मूर्छित होने पर वह वहां से भाग निकले। जब परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे तथा उसका इधर उधर इलाज कराया। परन्तु उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजनों द्वारा भीमपुरा पुलिस को इसकी सूचना देने पर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार रविवार को घायल का इलाज करवाने सीएचसी सीयर पहुंचे।
सीएचसी सीयर में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार्रवाई के बारे में थानाध्यक्ष भीमपुरा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !