सोनभद्र में दलित किशोरी के साथ गैंगरेप:परिजन बोले- शौच के लिए बाहर गई थी, गांव के 2 युवकों ने किया दुष्कर्म
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र दलित किशोरी के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। ओबरा पुलिस ने गुरुवार को किशोरी का मेडिकल कराया। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है। सीओ का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
किशोरी के परिजनों कहना है कि किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए गई हुई थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छोटी बहन किसी तरह दोनों दरिंदों से बचकर घर आई और घटना की सूचना दी। घटना के बाद परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने जिला अस्पताल में पीड़िता दलित किशोरी का गुरुवार देर शाम को मेडिकल कराया और कार्रवाई में जुटी हुई है।
दोनों आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा
सीओ चारू द्विवेदी ने कहा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है। पुलिस दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करेगी। विवेचना के माध्यम से दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। जिसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। जबकि दूसरे आरोपी को जेल भेजा गया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !