कौशांबी में दलित किशोरी से रेप, गर्भपात के बाद खुलासा:जंगल में तड़पती मिली 14 साल की बेटी, 2 बच्चों के बाप ने की हैवानियत
कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र मे एक दलित किशोरी से 2 बच्चे के पिता ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार को घटना का खुलासा तब हुआ, जब किशोरी जंगल मे दर्द से तड़पती हुई मिली। पीड़िता ने आरोपी द्वारा गर्भपात की दवा खिलाये जान की बात बताई है। पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पिता और पीड़िता के बयान के आधार पर कानूनी कार्यवाही आरोपी के खिलाफ शुरू कर दी है। आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है।
मंझनपुर के एक गांव की 14 साल की लड़की के साथ गांव के ही विनोद पुत्र दुर्गा प्रसाद ने बहला फुसला कर उससे अनैतिक संबंध बनाए। आरोप है कि पीड़िता आरोपी युवक की हरकत से गर्भवती हो गई। पीड़िता ने यह बात अपने घर वालो से छिपा कर 4 महीने तक रखी। किशोरी की तकलीफ बढ़ने पर विनोद ने किशोरी को गांव के एक झोलछाप डाक्टर के पास ले गया। यहां से उसे गर्भपात की दवा खिला दी गई। इस घटना के बाद पीड़ित किशोरी को आरोपी विनोद अकेले छोड़ कर गांव चला आया।
पीड़िता के पिता के मुताबिक उसकी बेटी गाव के बाहर जंगल मे एक पेड़ के नीचे दर्द से कराहती हालत मे उन्हे मिली। उसे ब्लीडिंग हो रही थी। बेहोशी की हालत मे पीड़ित को परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डाक्टरों ने गंभीर हालत मे इलाज शुरू किया। पीड़िता को काफी देर बाद होश आया। उसने परिजनो को बताया कि आरोपी विनोद ने उससे कई बार डरा कर संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे दवा खिला कर गर्भपात कराना चाहता था। दवा खिला कर उसे वह जंगल मे छोड़ कर फरार हो गया। डाक्टर के मुताबिक पीड़ित किशोरी का इलाज के बाद हालत स्थिर है।
पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपी विनोद के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले मे प्राइमरी जांच के आधार पर सुसंगत धाराओ मे केस दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, प्रकरण की जानकारी होते ही थाना पुलिस को सुसंगत धाराओ मे मुक़द्दमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !