धौलपुर में दलित नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, दोषी को 5 साल जेल की सजा, 45000 का जुर्माना भी लगाया
धौलपुर जिले की पॉक्सो कोर्ट ने 15 साल की दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी युवक पर 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि धौलपुर जिले के दिहौली थाना पर एक महिला ने 25 मार्च 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि 24 मार्च को उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी देर शाम घर के पास खेत में शौच करने गई थी। नाबालिग बेटी की चीख पुकार सुन कर वह खेत पर पहुंची तो आरोपी रामफूल उसे देख कर भाग गया।
जिसके बाद नाबालिग बेटी ने मां को बताया कि रामफूल उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था। मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रामफूल पुत्र मोहर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
मामले में न्यायाधीश जमीर हुसैन ने दोनों पक्षों की बहस और लोक अभियोजक की दलील सुनने के बाद मंगलवार को रामफूल को दोषी करार देते हुए पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना और एससी एसटी एक्ट में तीन-तीन वर्ष की सजा और 20 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया हैं। ये सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !