दबंगों ने दलित गूंगी महिला को मारा पीटाः मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग
बस्ती – बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष बुद्धेश राना के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर मुण्डेरवा थाना क्षेत्र निवासिनी एक गंूगी, दलित महिला को जाति सूचक गालियां देकर मारने, पीटने, दुराचार का प्रयास किये जाने के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग किया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष बुद्धेश राना ने अपर पुलिस अधीक्षक को बताया कि गत 20 जुलाई की दोपहर में ओम प्रकाश, परशुराम पुत्र जैसराम चौधरी, रमाकान्त ‘ गुड्डू’ पुत्र परशुराम आदि ने मूक बधिर गंूगी दलित महिला को जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां दी और बुरी तरह से मारने पीटने के साथ ही उसके साथ दुराचार का प्रयास किया। पीड़िता को इलाज के लिये पहले बनकटी सीएचसी पर भर्ती कराया गया किन्तु उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुये डाक्टरों ने उसे ओपेक चिकित्सालय कैली रेफर कर दिया गया। मुण्डेरवा पुलिस ने अभी तक मामले में तहरीर देने के बावजूद मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। बुद्धेश राना ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया है कि मामले में समुचित कार्यवाही की जायेगी।
प्रतिनिधि मण्डल में बुद्धेश राना के साथ मुख्य रूप से आर.के. आरतियन, ठाकुर प्रेमकुमार नन्दबंशी, राम सुमेर यादव, दिलीप कुमार, हृदय गौतम, अनिल कुमार, दिलीप कुमार आदि शामिल रहे।
सौजन्य : Tarun mitra
नोट : समाचार मूलरूप से tarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !