रुडकी में बवाल के बाद छावनी में तब्दील हुआ गांव, पुलिस अधिकारियों ने डाला डेरा
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में कल हुए बवाल के बाद हरिद्वार जिले के आला अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल लिया हैं। गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं गांव में प्रवेश करने वाले लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है जिसके बाद गांव में एंट्री दी जा रही है वहीं जिले के आला अधिकारी गांव में लगातार गश्त भी कर रहे हैं और ड्रोन कैमरे से गांव में निगरानी रखी जा रही है।
आपको बता दें कि बेलडा गांव में रविवार की रात्रि एक दलित युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था वही देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ा कि गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। भारी बवाल के बाद जिले के आला अधिकारी गांव में पहुंचे और भारी फोर्स को भी मौके पर बुलाना पड़ा।
भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया वहीं 2 दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया और 56 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है फिलहाल गांव में शांति का माहौल बना हुआ है। मृतक का पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया है जिसके बाद से गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसबल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। वही पुलिस तमाम उपद्रवियों को चिन्हित करने में लगी हुई है।
सौजन्य : Awaaz 24×7
नोट : समाचार मूलरूप से awaaz24x7.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !